Sports

Virat Kohli bhangra dance pose after india south africa series equals video viral capetown | WATCH: सीरीज बराबर करने के बाद विराट का भांगड़ा पोज वायरल, आपने देखा ये वीडियो?



Virat Kohli Bhangra Video : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही. इसके बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ‘भांगड़ा’ पोज दिया. वह भांगड़ा डांस करने ही वाले थे लेकिन फिर पीछे हट गए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
विराट का वीडियो वायरलधुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर मस्ती के अंदाज में नजर आते हैं. उनसे जुड़े फोटो-वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद विराट ने भांगड़ा डांस करने का प्लान बनाया. वह इसी पोज में बैठे थे लेकिन फिर हंसते हुए पीछे टीम के साथ बैठ गए. इतना ही नहीं, विराट ने डीन एल्गर को अपनी टेस्ट जर्सी भी दी जो साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे. जश्न के दौरान विराट कोहली ने ‘भांगड़ा’ पोज देकर भारतीय फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Kohli was ready to do Bhangra This version of Kohli is such a vibe #INDvSA pic.twitter.com/eIbGkmy5pT
(@raahgir_27) January 4, 2024

डीन एल्गर को सौंपी जर्सी
विराट कोहली ने सीरीज खत्म होने के बाद डीन एल्गर को अपने साइन की हुई जर्सी भी सौंपी. एल्गर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह इस टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे. रोहित ने भी प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान एल्गर को टीम की ओर से हस्ताक्षरित एक जर्सी सौंपी.
2 दिन भी नहीं चल पाया मैच
केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेला गया सीरीज का ये दूसरा टेस्ट मैच 2 दिन भी नहीं चल पाया. साउथ अफ्रीका की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर (Dean Elgar) ने मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि ये फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया जो पहली पारी में महज 55 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट हुई. फिर मेजबान टीम ने दूसरी पारी में ओपनर ऐडन मार्कराम (106) के शतक की बदौलत 176 रन बनाए जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का मामूली लक्ष्य मिला. भारत ने 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर की.




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top