Sports

Virat kohli becomes the first batsman in IPL to score 7 centuries IPL 2023 GT vs RCB | IPL 2023: किंग कोहली के नाम हुआ आईपीएल का महारिकॉर्ड, सबको पीछे छोड़ रचा इतिहास



RCB vs GT: आईपीएल 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर हुई. इस मैच में कोहली ने अपने नाम आईपीएल के बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. विराट आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने इस सीजन का यह दूसरा शतक लगाया और आईपीएल इतिहास का उनका यह सातवां शतक है. कोई भी बल्लेबाज आज तक आईपीएल में 7 शतक नहीं लगा पाया है.  कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट ने नाम किया अद्भुत रिकॉर्डविराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जैसे ही 100 रन पूरे किए वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 7 शतक लगाए हैं. इनसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 6 शतक लगाए थे. पिछले मैच में कोहली ने शतक लगाकर गेल की बराबरी की और अब उन्होंने उनको पीछे छोड़कर अपने नाम यह बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. कोहली ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनका इस सीजन में लगातार दूसरा शतक है. विराट ने इस मैच में 61 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 13 चौके और 1 चक्का शामिल रहा.
लगातार दो शतक जड़ने वाले  खिलाड़ी
विराट कोहली आईपीएल में लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं. इनसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए शिखर धवन ने 2020 में ये कारनामा किया था, जबकि 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जोस बटलर ने भी ये कीर्तिमान अपने नाम किया था. इतना ही नहीं कोहली के टी20 क्रिकेट में अब 8 शतक हो गए हैं.   



Source link

You Missed

Two Youths Electrocuted in Nellore
Top StoriesJan 25, 2026

Two Youths Electrocuted in Nellore

Nellore: Two youths were electrocuted at Bonigarlapadu village of Varikuntapadu mandal in Sri Potti Sriramulu district on Sunday.The…

Scroll to Top