Sports

virat kohli and rohit sharma arguing with each other during fielding ind vs nz world cup 2023 icc video | VIDEO: IND-NZ मैच में कोहली-रोहित के बीच हुई नोकझोंक? ICC का ये वीडियो देख फैंस शॉक्ड!



Virat-Rohit Video: टीम इंडिया ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में हराया. बीते रविवार को हुए मैच में भारत ने अजेय न्यूजीलैंड का विजय रथ रोका. इस जीत से अंकतालिका में 10 पॉइंट्स के साथ टीम टॉप पर काबिज हो गई. मैच के हीरो रहे विराट कोहली और मोहम्मद शमी. गेंदबाजी करते हुए शमी ने पहले न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. उन्होंने 5 बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद धर्मशाला में विराट शो दिखा. कोहली ने 95 रनों की मैच विनिंग नॉक खेली. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोहली और रोहित आमने-सामने हैं.
शमी का घातक स्पेल और विराट की ताबड़तोड़ पारी
इस जीत में सबसे अहम योगदान मोहम्मद शमी और कोहली ने दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम शमी की आग उगलती गेंदों के सामने 273 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 48 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 95 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. इन रनों के साथ ही कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम 354 रन हो गए हैं.
कोहली-रोहित के बीच हुई बहस? 
ICC ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों के बीच काफी बातचीत होती दिख रही है. यह वीडियो पहली पारी के दौरान का है. इसमें देखा जा सकता है कि कोहली रोहित से कुछ कह रह हैं, जिससे रोहित थोड़े असहमत नजर आए. इसके बाद उन्होंने भी कुछ कहा. दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत चली. हालांकि, वीडियो देखकर पता चल रहा है कि कोहली उन्हें फील्ड में कुछ बदलाव को लेकर कुछ कह रह थे, जिसके बाद रोहित मुंह नीचे करते हुए चले जाते हैं. देखें वीडियो.

सेमीफाइनल के करीब टीम इंडिया
टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने के और करीब पहुंच गई है. अब तक खेले गए 5 मैचों में टीम ने अजेय रहते हुए 10 अंक हासिल कर लिए हैं. अब टीम को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए मात्र 2 जीत और चाहिए. 14 अंकों के साथ कोई भी टीम सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. भारत के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि पहले टॉप-4 में जगह पक्की करने वाली पहली टीम होगी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

Business Idea: मात्र 16 हजार में शुरू करें यह धांसू बिजनेस, रोजाना होगी मोटी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को देंगे रोजगार

Last Updated:September 16, 2025, 13:04 ISTBusiness Idea: अगर आप बेरोजगार हैं तो रोजगार शुरू करना चाहते हैं ,तो…

ED Summons Uthappa, Yuvraj, Sonu Sood in Betting Case
Top StoriesSep 16, 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने बेटिंग मामले में उतप्पा को याद किया, युवराज, सोनू सूद को समन जारी किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को…

India, US restart trade negotiations since Trump’s steep 50% tariffs
Top StoriesSep 16, 2025

भारत और अमेरिका ने ट्रंप के 50% की कठोर शुल्क के बाद व्यापार वार्ताओं को फिर से शुरू किया है

भारत और अमेरिका के मुख्य शांतिभंगकारों ने प्रस्तावित व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करने के लिए बातचीत शुरू…

Scroll to Top