Virat Kohli Century: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट में शतक का तीन साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए रविवार को चौथे दिन पहली पारी में शानदार 186 रन बना दिए. हालांकि, कोहली दोहरा शतक बनाने से कुछ रन दूर रह गए. कोहली के बल्ले से ये शतक निकला तो जरूर लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि इस शतक के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड बना देंगे. शायद ही उन्हें कभी पसंद आए. कोहली के इस शानदार शतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 571 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल जारी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कोहली के नाम हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने चौथे टेस्ट में अपना शतक पूरा करने के लिए 241 गेंदों का सामना किया. कोहली की ये पारी कोई ताबड़तोड़ अंदाज में नजर नहीं आई. कोहली ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया और शतक पूरा किया. अपने इस 28वें शतक तक पहुंचने में उन्होंने सिर्फ 5 चौके ही लगाए. इसी के साथ यह उनके करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक बन गया है. इससे पहले उनका शतक इंग्लैंड के खिलाफ आया था जिसमें उन्होंने शतक पूरा करने के लिए सबसे ज्यादा 289 गेंदों का सामना किया था.
28वें शतक के साथ की सुनील गावस्कर की बराबरी
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का जैसे ही 28वां शतक लगाया. उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 8वां टेस्ट शतक है. इस शतक के साथ ही कोहली ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. गावस्कर के नाम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट शतक हैं.
सबसे ज्यादा शतकों में दूसरे नंबर पर विराट
विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 75वां शतक है. वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने अभी तक 46 शतक जड़े हैं और टेस्ट में विराट कोहली के 28 शतक हो गए हैं. वहीं, टी20 में विराट कोहली के नाम एक शतक है, जो एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान टीम के खिलाफ देखने को मिला था. इस साल में कोहली अभी तक तीन इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं. क्रिकेट इतिहास में कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

DCP removed, eight cops suspended after speeding truck kills 3 and injures 12
BHOPAL: Less than 24 hours after an uncontrollable speeding truck knocked down multiple vehicles, killing at least three…