Sports

विराट कोहली से बेहद खफा है BCCI! T20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर तो बोर्ड देगा ये बड़ी सजा



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. बात यहां तक पहुंच गई है कि इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को अब पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ सका है. ऐसे में टीम के कप्तान विराट कोहली की भी जमकर आलोचनाओं की जा रही है. इतना ही नहीं विराट को लेकर बीसीसीआई भी एक बड़ा फैसला जल्द लेने वाला है. 

बीसीसीआई छीनेगा वनडे कप्तानी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दो मैचों में हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) निराश है. वहीं, इस टूर्नामेंट में अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल होती है, तो विराट कोहली अपनी वनडे टीम की कप्तानी भी खो सकते हैं. कोहली ने पहले की घोषणा की हुई है कि इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह कप्तान के पद से हट जाएंगे. हालांकि, यूएई में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद सवाल उठने लगे है कि क्या उन्हें वनडे मैचों में कप्तान बने रहना चाहिए या नहीं?

विराट से बोर्ड काफी निराश

न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, ‘फिलहाल बोर्ड नाखुश है और अब उनकी (विराट) वनडे में कप्तान बने रहे पर भी संदेह होने लगा है. लेकिन टूर्नामेंट में अभी तीन मैच बाकी हैं. इनमें भारत किसी भी तरह से क्वालीफाई करने में कायमाब हो जाता है तो निर्णय बदल सकता है. रोहित शर्मा को जिम्मेदारी दी जाने को लेकर अधिकारी ने कहा, ‘अभी किसी का नाम लेना जल्दबाजी होगी, टी20 विश्व कप को खत्म होने दें. राहुल द्रविड़ भी जल्द ही मुख्य कोच के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं. इस पर उनसे भी चर्चा की जाएगी.

सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में रहेगी कप्तानी

कप्तान के रूप में रोहित या कोई और, या विराट जारी रखेंगे, इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा. संभावना है कि भारत को टी20 और वनडे फॉर्मेट के लिए एक अलग कप्तान और टेस्ट की कमान (विराट) मिल सकता है. कोहली ने अब तक चार आईसीसी टूर्नामेंटों में कप्तानी की है, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 विश्व कप, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) और मौजूदा टी20 विश्व कप. इन सभी बड़े प्रतिस्पर्धाओं में भारत एक भी खिताब जीतने में असफल रहा.

धोनी के बाद नहीं जीता कोई खिताब

इससे पहले, भारत 2013 में इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था. उस समय टीम के कप्तान धोनी थे. इसके बाद किसी भी आईसीसी के आयोजनों में कोई भी खिताब नहीं जीत पाया है. टूर्नामेंट में भारत अब आठ अंकों तक नहीं पहुंच सकता है, वहीं, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को आठ अंक मिल सकते हैं, बशर्ते ग्रुप 2 में कोई बड़ा उलटफेर न हो. 7 नवंबर को होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच अहम होगा.

भारत को अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे और इन टीमों को बड़े नेट रन रेट हराना होगा क्योंकि इस समय भारत का नेट रन रेट 1.609 पर है. वहीं, न्यूजीलैंड को नामीबिया या स्कॉटलैंड में से किसी एक से हारना होगा क्योंकि अगर ऐसा होता है तो कोहली की टीम को फायदा मिलेगा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

बांके बिहारी मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग पर गहराया विवाद, आपत्तियों और आरोपों की बौछार, जानें क्यों इतना हंगामा

मथुरा. ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की लाइव दर्शन/लाइव स्ट्रीमिंग परियोजना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा…

Scroll to Top