Sports

विराट कोहली नहीं ये धाकड़ बल्लेबाज बनेगा RCB का नया कप्तान, सामने आया बड़ा अपडेट



नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 12 मार्च को अपनी टीम के नए कप्तान का ऐलान करने वाली है. पिछले साल IPL के बाद विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन इस साल RCB को नया कप्तान मिलेगा. 26 मार्च से IPL 2022 सीजन शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट इनसाइडस्पोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि RCB के कप्तान की घोषणा 12 मार्च को कर दी जाएगी. सूत्रों ने कहा कि यह एक मुश्किल विकल्प था, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं था. इसी दौरान टीम अपनी जर्सी भी लॉन्च करेगी.
ये धाकड़ बल्लेबाज बनेगा RCB का नया कप्तान
RCB के कप्तान बनने की रेस में इस बार ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस शामिल हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने डु प्लेसिस को टीम का नया कप्तान बनाने का फैसला लिया है. टीम इसी दिन अपनी जर्सी भी लॉन्च करेगी. फाफ डु प्लेसिस कप्तानी के लिए सही दावेदार हैं. यह साफ है कि मैक्सवेल अपनी शादी के कारण IPL के शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेलेंगे. ऐसे में फाफ डु प्लेसिस कप्तानी के सबसे सही विकल्प हैं.
अब कोहली को भी मानना पड़ेगा इनका हुक्म
हाल ही में आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 7 करोड़ में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को खरीदा है. फाफ डु प्लेसी के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद से ये तय माना जा रहा था कि RCB टीम की कमान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के हाथों में थमा सकती है. अब विराट कोहली को भी डु प्लेसिस का हुक्म मानना पड़ेगा. फाफ डु प्लेसिस के अलावा RCB के पास इस जिम्मेदारी के लिए दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी का ऑप्शन भी है, लेकिन अनुभव को देखते हुए फ्रेंचाइजी फाफ डु प्लेसिस को ही ये जिम्मेदारी देने वाली है और जल्द ही इसका ऐलान होने की उम्मीद है.
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर ये खिलाड़ी 
इससे पहले फाफ डु प्लेसिस लंबे अरसे तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं और उनकी मौजूदगी में टीम दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. बीते आईपीएल में फाफ डु प्लेसिस  सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. फाफ डु प्लेसिस ने चेन्नई को चौथा खिताब जिताने में मदद की थी. फाफ डु प्लेसिस ने अब तक आईपीएल की 93 पारियां खेली हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 34.94 की औसत से 2935 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक भी शामिल हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 265 चौके और 96 छक्के जड़े हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 29, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि वालों सावधान…एक्सीडेंट हो सकता है, यहां न लगाएं पैसा, इस उपाय से बचाएंगी गौमाता – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: 29 अक्टूबर 2025 आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. उत्तराषाढ़ा…

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 29, 2025

सहारनपुर में शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 मार्केट, सस्ते दामों में मिलेगा हर आइटम।

सहारनपुर में शॉपिंग के लिए बेस्ट 5 मार्केट, सस्ते दामों में मिलेगा हर सामान सहारनपुर शहर में महिलाओं…

Scroll to Top