Sports

विराट कोहली ने ‘संन्यास’ लेकर की बड़ी गलती! दिग्गज क्रिकेटर के बयान से अचानक मची खलबली



IPL 2025: भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के मुताबिक विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी. सुरेश रैना का मानना है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेल सकते थे. सुरेश रैना ने यह टिप्पणी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को विराट कोहली की 42 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी के बाद की है. IPL 2025 में अभी तक विराट कोहली 9 मैचों में 65.33 की शानदार औसत से 392 रन बना चुके हैं. विराट कोहली मौजूदा IPL सीजन में अभी तक 5 अर्धशतक ठोक चुके हैं. IPL 2025 में विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 73 रन है.
विराट कोहली ने ‘संन्यास’ लेकर की बड़ी गलती
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे अब भी लगता है कि विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया, जिस लय के साथ वह अभी खेल रहे हैं और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जिस लय में थे, उसके आधार पर वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक खेल सकते थे. जिस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस बनाए रखी है, उससे लगता है कि वह अभी भी अपनी पीक पर हैं.’
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज
36 साल के विराट कोहली ने भारत के लिए 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में एक शतक और 38 अर्धशतक जमाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1292 रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं.
IPL में कहर मचा रहे विराट कोहली
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट खेला जाएगा. टीम इंडिया को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा की कमी खलेगी. बता दें कि IPL 2025 में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस IPL सीजन में अभी तक कुल 6 मैच जीते हैं और उसके 12 अंक हैं. IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जीते हुए मैचों में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने नाबाद 59, 31, 67, नाबाद 62, नाबाद 73 और 70 रनों का योगदान दिया है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

UPPSC PCS Main Exam: Commission Clarifies 15 Times Candidates Will Be Selected for Prelims | UPPSC का बड़ा फैसला! पीसीएस मुख्य परीक्षा में 15 गुना कैंडिडेट्स ही क्यों होंगे पास? समझें पूरा गणित

नई दिल्ली (UPPSC PCS Mains). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) सहित अन्य…

Scroll to Top