विराट कोहली ने महज 36 साल की उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पिछले साल विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. अब ऐसे में यह महान बल्लेबाज सिर्फ वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में ही भारत के लिए खेलता हुआ नजर आएगा. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 27599 रन बनाए हैं, जिसमें 82 शतक और 143 अर्धशतक शामिल हैं. इसी बीच टीम इंडिया के एक पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग कर डाली है.
‘विराट कोहली को मिलना चाहिए भारत रत्न’
भारतीय खेलों के इतिहास में अब तक केवल एक ही खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है, और वह सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर को साल 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत रत्न देकर सम्मान प्रदान किया था. इससे पहले या बाद में किसी भी एथलीट को यह प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार नहीं मिला है. हालांकि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अब भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के जबरदस्त योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है.
इस क्रिकेटर ने अपने विस्फोटक बयान से मचा दी सनसनी
सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान कहा, ‘विराट कोहली ने जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं और उन्होंने भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देना चाहिए.’ बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के अचानक संन्यास ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंका दिया है. 36 वर्षीय विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 30 शतकों सहित 9230 रन बनाए. विराट कोहली पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे. अब वह भारत के लिए केवल वनडे इंटरनेशनल मैच ही खेलेंगे.
टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है. इससे पहले रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 68 टेस्ट मैचों में से 40 मुकाबलों में जीत दिलाई है. विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ना आने वाले किसी भी कप्तान के लिए बहुत मुश्किल होगा. विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 68 टेस्ट मैच खेले हैं. विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. भारतीय टेस्ट इतिहास में विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.