Sports

विराट कोहली की कप्तानी पर खुलकर सामने आए रोहित शर्मा, दिया ये चौंकाने वाला रिएक्शन



नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका दौरे से ठीक पहले BCCI ने विराट कोहली को वनडे कप्तान से हटाकर रोहित शर्मा को कप्तानी दे दी, जिसके बाद से ही क्रिकेट जगत में चर्चाओं का बाजार गर्म है. विराट कोहली को हटाकर अचानक रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी देने से हर कोई हैरान है. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद BCCI ने विराट कोहली को वनडे कप्तान से भी हटा दिया.
कोहली पर खुलकर सामने आए रोहित शर्मा
टीम इंडिया का नया वनडे और टी20 कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा खुलकर सामने आए हैं और उन्होंने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा ने कहा, ‘विराट कोहली ने 5 साल तक आगे बढ़कर टीम इंडिया की कप्तानी की है और हर मैच में अपना बेस्ट देना चाहा है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.’
रोहित ने दिया ये रिएक्शन
रोहित शर्मा ने कहा, ‘विराट कोहली की कप्तानी में खेलना हमारे लिए अच्छा अनुभव रहा है. हमने काफी क्रिकेट साथ खेली है और हर पल का मजा लिया है. अब हम आगे भी वैसा ही करेंगे. हमें एक टीम के तौर पर और बेहतर होना है और हमारा फोकस उसी पर है.’
Goals & excitementWorking with Rahul Dravid@imVkohli’s legacy as India’s white-ball captain#TeamIndia’s new white-ball captain @ImRo45 discusses it all in this special feature for https://t.co/Z3MPyesSeZ
Watch the full interview https://t.co/JVS0Qff905 pic.twitter.com/kFlqZxWh5t
— BCCI (@BCCI) December 13, 2021
रोहित ने बाहर की बातों को बताया बकवास
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में हम अच्छा माहौल बनाए रखने की कोशिश करेंगे. हमारे पास जो कुछ है उस पर ध्यान फोकस करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हमें मैच जीतना है और जो बाहर की बातें हैं, वह बेकार हैं. हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं, यह ज्यादा जरूरी है. आप खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं और यही हमें उस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा.’ बता दें कि रोहित शर्मा को हाल ही में विराट कोहली की जगह भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. रोहित चाहते हैं कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं दे, क्योंकि लंबे समय में सिर्फ यही मायने रखेगा कि खिलाड़ी एक दूसरे के बारे मे क्या सोचते हैं.




Source link

You Missed

India slams Pakistan at UN, says democracy 'alien' concept for Islamabad
Top StoriesOct 25, 2025

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर हमला किया, कहा कि देमोक्रेसी ‘आइज़न’ विचार पेशावर के लिए

अवाम का सच: वैश्विक दक्षिण को वैश्विक निर्णय लेने में अधिक आवाज देने की आवश्यकता है वैश्विक दक्षिण…

Indian national working as staff nurse jailed for molesting male visitor at Singapore hospital

Scroll to Top