Sports

विराट कोहली की जगह इस खिलाड़ी का टेस्ट कप्तान बनना तय! बदलेगी टीम इंडिया की किस्मत



नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी (Test Captaincy) छोड़ने के बाद BCCI इस सोच में डूबी है कि आखिर किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए. 
कोहली के बाद ये खिलाड़ी बनेगा नया टेस्ट कप्तान!
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एक खिलाड़ी ऐसा हैं, जो विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नया टेस्ट कप्तान बनने के लिए फिट बैठता है. जसप्रीत बुमराह ही वह स्टार खिलाड़ी है, जो नए टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह के आक्रामक तेवर देखने को मिले थे. फैंस को जसप्रीत बुमराह का यह अंदाज पसंद आया.
किसे और क्यों मिलनी चाहिए टेस्ट कप्तानी?
रोहित शर्मा अभी 34 साल के हैं. अगर BCCI भविष्य के बारे में सोच रही है तो किसी ऐसे शख्स को टेस्ट कप्तान नहीं बनाना चाहेगी, जिसके करियर के कुछ गिने चुने साल ही बचे हों. ऐसे में 28 साल के जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिल सकती है. विराट कोहली को 27 साल की उम्र में टेस्ट की कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे और टी20 की कमान उन्हें 29 साल की उम्र में मिली थी.
विराट कोहली के पास अपनी कप्तानी एन्जॉय करने का बहुत समय मिला है. BCCI का टारगेट ऐसे में जसप्रीत बुमराह को नए कप्तान के तौर पर तैयार करना होगा. अगर भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो जसप्रीत बुमराह अच्छे विकल्प हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह आईपीएल के साथ-साथ 50 ओवर क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रहे हैं.



Source link

You Missed

Bomb-like object with parachute lands in Jaisalmer factory near Indo-Pak border, triggers panic
Top StoriesOct 21, 2025

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर फैक्ट्री में गिरा बम जैसा वस्तु जिसमें पैराशूट था, पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

जैसलमेर के आरसीआईओ औद्योगिक क्षेत्र में दिवाली रात्रि में एक विस्फोटक वस्तु के गिरने से पूरे क्षेत्र में…

Nicolas Sarkozy enters Paris prison for Libya campaign financing conviction
WorldnewsOct 21, 2025

निकोलस सर्कोजी लीबिया अभियान वित्त पोषण के दोषी होने के कारण पेरिस जेल में प्रवेश करते हैं।

नई दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोझी ने आज पेरिस में एक जेल में प्रवेश किया है,…

How Did the Chess Grandmaster Die? – Hollywood Life
HollywoodOct 21, 2025

कैसे शतरंज के ग्रैंडमास्टर की मौत हुई? – हॉलीवुड लाइफ

चेस ग्रैंडमास्टर डैनियल “डानिया” नारोडिट्स्की का निधन: 29 वर्षीय का अचानक निधन डैनियल “डानिया” नारोडिट्स्की को चेस ग्रैंडमास्टर…

Scroll to Top