Sports

विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुआ वर्ल्ड क्रिकेट, भारत ही नहीं… दुनियाभर से आए ये रिएक्शंस



भारत की सफेद जर्सी में अब विराट कोहली टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे. सोमवार को संन्यास का ऐलान कर विराट कोहली ने दुनिया भर में अपने फैंस को हैरान कर दिया. विराट ने एक भावुक पोस्ट कर अपने टेस्ट करियर में बिताए हुए पलों को याद किया. विराट के संन्यास पर बड़ी-बड़ी क्रिकेट हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी. विराट कोहली अभी सिर्फ 36 वर्ष के हैं और वह कुछ साल तक और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे. विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7 बार दोहरे शतक लगाए हैं.
विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुआ वर्ल्ड क्रिकेट
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. टी20 क्रिकेट के उभार के बीच क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप को आगे बढ़ाने और अनुशासन, फिटनेस और प्रतिबद्धता में एक असाधारण उदाहरण स्थापित करने के लिए आपका धन्यवाद. लॉर्ड्स में आपके भाषण ने सब कुछ कह दिया, ‘आपने टेस्ट क्रिकेट दिल, हिम्मत और गर्व के साथ खेला.’
भारत ही नहीं… दुनियाभर से आए ये रिएक्शंस
बीसीसीआई ने भी विराट कोहली के शानदार टेस्ट करियर पर एक पोस्ट किया. विराट कोहली ने 20 जून, 2011 को जमैका के किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में बनाया, जहां उन्होंने 116 रनों की निर्णायक पारी खेली. विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार शुरुआत की. 2014/15 सीजन में 115 और 141 रनों की शानदार पारियों के साथ, उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया.
 (@JayShah) May 12, 2025

 (@TheBarmyArmy) May 12, 2025

 (@cricketcomau) May 12, 2025

 (@cricketaakash) May 12, 2025

 (@IrfanPathan) May 12, 2025

 (@sanjaymanjrekar) May 12, 2025

 (@ABdeVilliers17) May 12, 2025

 (@ICC) May 12, 2025

 (@BCCI) May 12, 2025

(@harbhajan_singh) May 12, 2025

डिविलियर्स का पोस्ट
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने विराट के संन्यास पर पोस्ट में लिखा, ‘मेरे मित्र विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. आप सच्चे लीजेंड हैं.’ पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक वीडियो पोस्ट कर विराट कोहली को उनके बेहतरीन करियर के लिए बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘धन्यवाद विराट कोहली. टेस्ट क्रिकेट का एक सच्चा दिग्गज रिटायर हो गया है.’
हरभजन सिंह ने किया पोस्ट
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पोस्ट कर लिखा, ‘विराट, हम दोनों ने एक साथ काफी क्रिकेट खेला. हमने एक साथ चुनौतियों का सामना किया है, टेस्ट क्रिकेट के लंबे दिनों को गर्व के साथ जिया है. सफेद कपड़ों में आपकी बल्लेबाजी खास है. सिर्फ आंकड़ों में ही नहीं, बल्कि इरादे, तीव्रता और प्रेरणा में भी. आगे के लिए शुभकामनाएं.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को मिली बड़ी राहत, रामपुर कोर्ट ने सबूतों के आभाव में किया बरी

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के एक पुराने…

Scroll to Top