भारत के पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट 20 जून से शुरू होने वाले चुनौतीपूर्ण दौरे पर मेहमान टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे. 69 साल के अनुभवी खिलाड़ी ने इस महीने की शुरुआत में सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के लाल गेंद से संन्यास लेने के बावजूद दौरे के लिए भारतीय टीम का समर्थन किया.
इंग्लैंड दौरे पर कैसा होगा टीम इंडिया का हाल?
दिलीप वेंगसरकर, जिन्होंने 116 टेस्ट खेले हैं और 6,868 रन बनाए हैं, उन्हें उम्मीद है कि युवा प्रतिभाएं दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी. दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘हमारे पास एक बहुत अच्छी और सक्षम टीम है. भारत के पास भी अच्छा मौका है और पहले दो टेस्ट मैच महत्वपूर्ण होंगे- यह काफी हद तक यह निर्धारित करेगा कि टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है.’
दिग्गज ने बयान से मचाई सनसनी
दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस सीरीज के दौरान नए खिलाड़ी उभर सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा. दिलीप वेंगसरकर ने आईपीएल 2025 के स्टार वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे और मुंबई के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किए जाने की सराहना की.
वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ
म्हात्रे इस दौरे पर टीम की अगुआई करेंगे, जिसमें 24 जून से 23 जुलाई तक 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की यूथ वन-डे सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो मल्टी-डे मैच शामिल हैं. कुंडू को म्हात्रे का डिप्टी नियुक्त किया गया है. दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी बात है कि आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है.’
अभिज्ञान कुंडू की जबरदस्त चर्चा
दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘मैंने मुंबई के कुंडू को खेलते हुए देखा है. वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है, अच्छा कीपर है और एक अच्छा विचारक भी है. मुझे उम्मीद है कि वह इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेगा. उनके पास अपनी योग्यता दिखाने के लिए मंच है. आईपीएल का एक्सपोजर बहुत बड़ा है और यह उनके लिए रन बनाने और अपनी टीमों के लिए मैच जीतने का एक शानदार अवसर है.’
BJP MLA Ajay Chandrakar flags lack of reliable data in ‘Chhattisgarh Anjor 2047’ vision
RAIPUR: Senior BJP legislator Ajay Chandrakar questioned his own government’s vision document ‘Chhattisgarh Anjor 2047’, scrutinising its basis,…

