विराट कोहली IPL में इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के करीब पहुंचे, सचिन तेंदुलकर तो इस लिस्ट में बहुत पीछे

admin

विराट कोहली IPL में इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के करीब पहुंचे, सचिन तेंदुलकर तो इस लिस्ट में बहुत पीछे



IPL 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली गजब की लय में दिख रहे हैं. विराट कोहली के बल्ले से अभी तक 7 हाफ सेंचुरी आई है और उन्होंने टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन शुरुआत भी दिलाई है. यही वजह है कि आरसीबी इस सीजन के प्लेऑफ में है. IPL 2025 में RCB ने अभी तक 13 मैचों में से 8 जीत दर्ज की है. 17 अंकों के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.
इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली
विराट कोहली जिस फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, वह आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. इसमें पूर्व दिग्गज ओपनर शिखर धवन का IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने का महारिकॉर्ड भी शामिल है. चलिए आपको बताते हैं कि विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल के इतिहास में कितने चौके लगा चुके हैं और शिखर धवन से आगे निकलने के लिए उन्हें कितने चौकों की और जरूरत है.
टूट जाएगा ये महारिकॉर्ड
IPL में शिखर धवन ने कई टीमों के लिए अपना योगदान दिया है. शिखर धवन ने आईपीएल में 222 मैच की 221 पारियों में 768 चौके लगाए हैं. विराट कोहली ने 264 मैच की 256 पारियों में 756 चौके लगाए हैं. शिखर धवन का महारिकॉर्ड तोड़ने से विराट कोहली महज 13 चौके दूर हैं. विराट कोहली के बाद डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में 663 चौके हैं. इसके लिए उन्होंने 184 मैच की 184 पारियां ली हैं. डेविड वॉर्नर इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं.
IPL में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज
1. शिखर धवन – 768 चौके
2. विराट कोहली – 756 चौके
3. डेविड वॉर्नर – 663 चौके
4. रोहित शर्मा – 628 चौके
5. अजिंक्य रहाणे – 514 चौके
शानदार फॉर्म में विराट कोहली
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 628 चौके लगाए हैं. इसके लिए उन्होंने 264 पारियां ली हैं. पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 514 चौके लगाए हैं. इसके लिए उन्होंने 198 मैच की 183 पारियां ली हैं. अगर सचिन तेंदुलकर की बात करें तो वह इस लिस्ट में बहुत नीचे हैं. सचिन तेंदुलकर ने IPL में 295 चौके लगाए हैं. इस सीजन विराट कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह ऑरेंज कैप की रेस में भी बने हुए हैं. 12 मैच की 12 पारियों में 548 रन बनाकर विराट कोहली छठे नंबर पर हैं. विराट कोहली का इस सीजन में 73 सर्वाधिक स्कोर. विराट कोहली ने 7 हाफ सेंचुरी के साथ 51 चौके और 19 छक्के जड़े.



Source link