Sports

‘विराट कोहली ही भारत को जिताएंगे वर्ल्ड कप’, कोच ने किया सबसे बड़ी वजह का खुलासा| Hindi News



World Cup 2023: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को उम्मीद है कि 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली और भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेंगे. राजकुमार शर्मा ने उम्मीद जताई कि विराट कोहली ने पिछले 8 महीने में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, वह उस लय को वर्ल्ड कप में भी जारी रखेंगे. राजकुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम ने भी सही समय पर लय पकड़ी है और अपनी सभी कमियों को दूर करने के बाद खिताब की सबसे प्रबल दावेदार है.
‘विराट कोहली ही भारत को जिताएंगे वर्ल्ड कप’विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप में अच्छा करेंगे. वह शानदार लय में है और पिछले छह-आठ महीने में उन्होंने भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. सभी को उनकी क्षमता के बारे में पता है. वह पिछले 15 साल से भारतीय टीम के लिए लगातार योगदान दे रहे है.’ विराट कोहली ने इस साल 16 वनडे मैचों की 13 पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतक की मदद से 612 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 55 से अधिक का रहा है.
कोच ने किया सबसे बड़ी वजह का खुलासा
कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘विराट अभी मानसिक रूप से काफी मजबूत है और सकारात्मक रवैये के साथ बल्लेबाजी करने के साथ काफी सहज लग रहे हैं.’ कोहली के लिए साल 2020, 2021 और 2022 काफी निराशाजनक रहा था. उन्होंने इस दौरान 23 वनडे पारियों में लगभग 37 के औसत से 862 रन बनाए थे, जिसमें सिर्फ एक शतक है.
बड़ा स्कोर करने के लिए जाने जाते हैं कोहली
राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘कोहली उस समय भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, दुर्भाग्य से वह अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे थे. वह 30-40 रन तक पहुंचने के बाद बड़ा स्कोर करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने खुद के लिए जो मानदंड तय कर रखे थे, उस मुताबिक प्रदर्शन नहीं हो रहा था. मैं उस समय भी चिंतित नहीं था, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी अच्छी हो रही थी.’
बुमराह की वापसी से तेज गेंदबाजी में पैनापन आया
कोहली के बचपन के कोच ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने सही समय पर लय हासिल की है और टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने हर कमी को दूर की है.  उन्होंने कहा, ‘इस समय भारत के पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है. बुमराह की वापसी से तेज गेंदबाजी में पैनापन आया है. उनकी गेंदबाजी से टीम को काफी संतुलन मिलता है. मध्यक्रम में पहले चिंता थी लेकिन अब वहां भी कोई परेशानी नहीं दिख रही है. श्रेयस अय्यर की वापसी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी से ये चिंताएं दूर हो गई है.’
भारतीय टीम ने सही समय पर लय पकड़ी
अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो मैचों में 105 और 48 रन की पारी खेली. शर्मा ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी बात है कि आपके पास मध्यक्रम के लिए कई विकल्प है. यह किसी भी कप्तान के लिए अच्छा होता है. मेरा मानना है कि भारतीय टीम ने सही समय पर लय पकड़ी है. श्रेयस को अंतिम 11 में जगह मिलना लगभग तय है. वह विराट के बाद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते रहे है और वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही होना चाहिए.’ 
शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को शामिल करो
कोहली के बचपन के कोच ने अंतिम एकादश में शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को शामिल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘शमी आक्रामक गेंदबाज हैं, जो लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहते है. मेरा मानना है कि उनका अंतिम 11 में उनका होना ज्यादा अच्छा रहेगा. शमी, बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी से निपटना किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगा.’
आठवें नंबर के बल्लेबाज से रन की उम्मीद करना भी सही नहीं
कोहली के बचपन के कोच ने कहा, ‘शार्दुल के साथ बल्लेबाजी को थोड़ा बल मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाजी इतनी मजबूत है कि उनके इस टैलेंट  की जरूरत शायद ही पड़े. वनडे में आठवें नंबर के बल्लेबाज से रन की उम्मीद करना भी सही नहीं है. भारत का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है. टीम को शमी के साथ ही जाना चाहिए.’ भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. टीम को इससे पहले दो अभ्यास मैचों में इंग्लैंड (30 सितंबर, गुवाहाटी) और नीदरलैंड्स (तीन अक्टूबर , तिरुवनंतपुरम) के खिलाफ मैदान में उतरना है.
(इनपुट – भाषा)



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Gujarat ATS arrests three people, including doctor, allegedly conspiring to carry out terror attack
Top StoriesNov 9, 2025

गुजरात एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें डॉक्टर भी शामिल हैं, जिन पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने का आरोप है।

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पुलिस ने एक मुख्य आतंकवादी…

Scroll to Top