Sports

विराट की तेजी को मात नहीं दे पाए रिंकू सिंह, रन आउट चूकने पर कोहली ने बीच मैदान पर चिढ़ाया| Hindi News



IPL 2024, RCB vs KKR: विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और सभी फैंस ने बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में इसका एक ट्रेलर भी देख लिया. विराट कोहली फिटनेस को लेकर बेहद सख्त रवैया अपनाते हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा चुके हैं. विराट कोहली बाउंड्री से ज्यादा दौड़ कर रन लेने पर काफी जोर लगाते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में 59 गेंदों में 83 रन बनाए. विराट कोहली की पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. 
विराट की तेजी को मात नहीं दे पाए रिंकू सिंहमैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के क्रिकेटर रिंकू सिंह ने विराट कोहली की तेजी और फिटनेस को चैलेंज किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी के 15वें ओवर में रिंकू सिंह ने अपने एक रॉकेट थ्रो से विराट कोहली को रन आउट करने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे. विराट कोहली की तेजी को रिंकू सिंह मात नहीं दे पाए. दरअसल, 15वें ओवर में सुनील नरेन की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने स्वीपर कवर की दिशा में शॉट खेल दिया, जहां रिंकू सिंह फील्डिंग कर रहे थे.

 (@meme_ki_diwani) March 29, 2024

कोहली को रन आउट करने से चूके रिंकू सिंह 
विराट कोहली को यह अंदाजा था कि रिंकू सिंह बेहतरीन फील्डर हैं, इसलिए उन्होंने तेजी के साथ दो रन चुरा लिए. विराट कोहली जब दूसरे रन के लिए मुड़े तो रिंकू सिंह ने चीते जैसी फुर्ती के साथ विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट की ओर थ्रो कर दिया. हालांकि विराट कोहली ने इस दौरान दिखाया कि वह क्यों दुनिया के फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट कोहली ने पलक झपकते ही डाइव लगाते हुए अपना बल्ला क्रीज के अंदर ला दिया. विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी की तेजी के आगे युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह भी मात खा गए.
कोहली ने बीच मैदान पर चिढ़ाया
रन आउट के लिए जब विराट कोहली का रिप्ले देखा गया तो वह क्रीज के अंदर पहुंच चुके थे. जब थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को नॉट आउट दिया तो वह रिंकू सिंह को चिढ़ाने लगे. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक और सुनील नरेन की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश (50 रन) और सुनील नरेन (47 रन) की तूफानी पारियों से 19 गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. सुनील नरेन और फिल सॉल्ट (30 रन) ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई जबकि वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 39 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर जीत की राह आसान की.



Source link

You Missed

Rlys to allocate 1st 15-minute time slot for Aadhaar-authenticated user IDs
Top StoriesSep 16, 2025

भारतीय रेलवे 15 मिनट का पहला समय स्लॉट आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता आईडी वाले उपयोगकर्ताओं के लिए आवंटित करेगा

रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़े समस्या के पैमाने को उजागर करते हैं। रेलवे ने 5,796 लोगों को गिरफ्तार…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

कानपुर समाचार: 200 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ 110 घंटे की रेड, 350 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, मिर्जा ग्रुप ने कैसे खेला जुआ

कानपुर में मिर्जा ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी, 350 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी कानपुर…

Scroll to Top