Virat Kohli Retirement: मॉडर्न क्रिकेट के ‘किंग’ विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया है. न कोई फेयरवेल मैच और न ही कोई ‘गॉर्ड ऑफ ऑनर’, रिकॉर्डधारी विराट के ऐसे संन्यास की कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही विराट कोहली ने दिल पर पत्थर रखकर यह फैसला लिया. कोहली के ऐलान से क्रिकेट जगत शोक में है, पत्नी अनुष्का समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने विराट को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखा. इसमें से एक नाम ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर का भी है जो कोहली के रोल मॉडल रहे. विराट के टेस्ट पर सचिन को भी अपना विदाई टेस्ट मैच याद आ गया.
सचिन ने याद किया वो गिफ्ट
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप टेस्ट से संन्यास ले रहे हैं तो मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके द्वारा किए गए विचारशील हाव-भाव की याद आ रही है. आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक धागा उपहार में देने की पेशकश की थी. यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत बात थी, लेकिन यह हाव-भाव दिल को छू लेने वाला था और तब से मेरे साथ है.
विराट को दी शुभकामनाएं
सचिन ने आगे लिखा, ‘हालांकि मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा नहीं हो सकता है. लेकिन कृपया जान लें कि आप मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएं लेकर आए हैं. आपकी असली विरासत, विराट, अनगिनत युवा क्रिकेटरों को खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करती है. आपका टेस्ट करियर कितना शानदार रहा है! आपने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ रन ही नहीं दिए हैं, बल्कि आपने इसे जुनूनी प्रशंसकों और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है. एक बेहद ख़ास टेस्ट करियर के लिए बधाई.’
ये भी पढ़ें… Virat Kohli Retirement: ‘मुझे वो आंसू याद रहेंगे…’ अनुष्का शर्मा ने रुंधे गले से लिखा भावुक पोस्ट, क्या रोए थे विराट?
अनुष्का ने लिखा भावुक पोस्ट
पत्नी अनुष्का का भी पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर विराट को पर्सनल मैसेज दिया. उन्होंने लिखा, ‘वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे. लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज़ के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे. आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक विशेषाधिकार रहा है. मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफेद ड्रेस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किसी अलग तरह से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है. इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं माय लव, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है.’