Sports

विराट के कप्तानी वाले बयान पर BCCI का पलटवार! कही कोहली से एकदम उलट बात



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में इस वक्त बवाल मचा हुआ है. जब से विराट कोहली को बीसीसीआई ने कप्तानी से हटाया है तभी से लगातार नई विवादित बातें सामने आ रही है. बुधवार को विराट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें उन्होंने कहा कि वो तो कभी वनडे कप्तानी छोड़ना ही नहीं चाहते थे. इसके अलावा वो टी20 कप्तानी पर भी बड़े बयान देकर गए. जिसके बाद अब बीसीसीआई ने विराट पर पलटवार कर दिया है. 
बीसीसीआई का विराट पर पलटवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि विराट का ये कहना एकदम गलत है कि उन्हें कप्तानी से हटाने की जानकारी नहीं दी गई थी. बीसीसीआई का कहना है कि विराट ने टी20 कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी और उसके बाद सफेद गेंद फॉर्मेट में दो कप्तान रखना काफी मुश्किल था. बीसीसीआई का कहना है कि हमने पहले ही सितंबर में विराट को कप्तानी छोड़ने से मना किया था. 
वनडे कप्तानी के बारे में भी दी जानकारी
इसके अलावा विराट ने ये भी बयान दिया था कि वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बारे में उन्हें बीसीसीआई ने सिर्फ 1.5 घंटे पहले ही बताया था. लेकिन बीसीसीआई ने इस बात का भी जवाब दिया है कि जब विराट को बीसीसीआई ने कप्तानी से हटाया गया तो चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने उन्हें पहले ही खुद फोन कर सारी जानकारी दी थी. 
रोहित के साथ विवाद पर कोहली का बयान
टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा बहुत अच्छे कप्तान हैं. रोहित शर्मा की रणनीति काफी बेहतरीन होती हैं और हमने IPL में और भारत के लिए ऐसा देखा है. रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इस पर टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा की कमी खलेगी. हम उनको काफी मिस करेंगे.’ 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top