भारत के अनुभवी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के करीबी सूत्रों के अनुसार 36 वर्षीय विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने की अपनी मंशा जाहिर की है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है.
‘विराट के बिना टीम इंडिया…’
बता दें कि विराट कोहली ने 20 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अपनी इच्छा बीसीसीआई को बता दी है. BCCI ने विराट कोहली से अपने फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू का मानना है कि विराट कोहली की बड़ी उपस्थिति के बिना टीम पहले जैसी नहीं रहेगी.
पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही दे दी वॉर्निंग
अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘विराट कोहली, कृपया रिटायर न हों. भारतीय टीम को आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है. आपके पास अभी बहुत कुछ है. आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा.. कृपया पुनर्विचार करें. भारत का इंग्लैंड का पांच मैचों का टेस्ट दौरा उनके लिए एक नए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत भी है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा सबसे लंबे प्रारूप से दूर हो चुके हैं. विराट कोहली, जिन्होंने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, इस प्रारूप में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं.
विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बाकी
गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बाकी है. भारतीय टीम की खातिर, मुझे उम्मीद है कि वह इस प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे. मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के लिए उनसे ज्यादा किसी ने पैरवी नहीं की है और हम खेल के ऐसे राजदूत को इतनी जल्दी जाने नहीं दे सकते #विराट कोहली.’
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली का टेस्ट कप्तान के तौर पर बहुत शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 68 टेस्ट मैचों में से 40 मुकाबलों में जीत दिलाई है. विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 20 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है.
टेस्ट क्रिकेट में 9230 रन बनाए
विराट कोहली अभी सिर्फ 36 वर्ष के हैं और वह कुछ साल तक और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7 बार दोहरे शतक लगाए हैं.
Nearly 42 lakh voter names deleted in draft electoral rolls in Rajasthan
JAIPUR: Nearly 42 lakh voter names have been deleted in draft electoral rolls in Rajasthan during Special Intensive…

