IPL 2023 Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में एक अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन इस पारी के बाद भी विराट कोहली सवालों के घेरे में आ गए हैं. उन्हें इस मैच में आरसीबी की हार का जिम्मेदार भी बताया जा रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट कोहली की वजह से RCB को मिली हार?
विराट कोहली की इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 46 गेंदों पर खेली गई 55 रन की पारी से टी-20 फॉर्मेट में पारी संवारने वाले बल्लेबाजों यानि एंकर की घटती भूमिका को लेकर फिर से बहस शुरू हो गई है. कोहली की इस पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली ने फिल सॉल्ट की बड़ी अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 गेंद शेष रहते ही यह मैच जीत लिया था.
इस वजह से विराट की पारी पर उठे सवाल
आरसीबी का मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और ऐसे में कोहली का आखिर तक टिके रहने का रवैया सही माना जा सकता है. लेकिन इससे उनकी टीम को कम से कम 20 रन का नुकसान हुआ जो कि फिरोज शाह कोटला में उनकी टीम के लिए विजयी स्कोर हो सकता था. कोहली ने पहली 18 गेंदों पर केवल 19 रन बनाए थे. इससे साफ जाहिर होता है कि टीमों को अगर पावर प्ले में अच्छा स्कोर बनाना है तो उसे आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी. ऐसे में पारी सवारने वाले बल्लेबाजों की भूमिका गौण हो जाती है.
रिकी पोंटिंग ने एंकर की भूमिका पर दिया था बड़ा बयान
दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग इस सत्र के शुरू में टी20 में एंकर की भूमिका पर संदेह व्यक्त कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा था, ‘मेरा मानना है कि अगर आपके पास आक्रामक और पावरफुल बल्लेबाज हैं तो वह एंकर की भूमिका निभाने के लिए अपना खेल बदल सकते हैं. लेकिन पारी संवारने वाले की भूमिका निभा रहा बल्लेबाज बमुश्किल ही 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाएगा. इस साल अगर कोई खिलाड़ी ऐसा कर सकता है तो वह अजिंक्य रहाणे है.’
पोंटिंग ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि एंकर की भूमिका घटती जा रही है. यह क्रीज पर उतरने वाले बल्लेबाज पर निर्भर करता है क्योंकि कई बार आपको वैसी शुरुआत नहीं मिलती जैसे आप चाहते हैं और ऐसे में आपको अपनी भूमिका बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता है.’
जरूर पढ़ें
AAP sweeps Punjab zila parishad and panchayat samiti polls, opposition alleges misuse of state machinery
CHANDIGARH: The ruling Aam Aadmi Party (AAP) has swept the zila parishad and panchayat samiti elections across the…

