CSK vs RCB:  विराट कोहली और एमएस धोनी दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच शानदार बॉन्डिंग अक्सर सालों से देखने को मिलती आई है. सीएसके और आरसीबी के मुकाबले में भी दोनों की यारी ने एक बार फिर महफिल लूट ली है. विराट कोहली और एमएस धोनी लंबे समय के बाद एक साथ नजर आए हैं. चेपॉक में आरसीबी और चेन्नई के बीच महामुकाबले में धोनी-विराट की यारी ने चार चांद लगा दिए हैं. 
मैच के बीच फोटो हुई वायरलचेन्नई के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज करने का फैसला ले लिया. मुकाबले की शुरुआत होते ही एक तरफ से फाफ डु प्लेसी बल्ले से तबाही मचा रहे थे तो दूसरी तरफ विराट कोहली ने मोर्चा संभाल रखा था. इस बीच विराट धोनी एकसाथ नजर आए. विराट ने धोनी के कंधे में हाथ डाल रखा था और दोनों दिग्गज काफी मजेदार अंदाज में नजर आ रहे थे. आईपीएल के आगाज के एक घंटे के बाद दोनों की इस इमेज ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया. 
चेन्नई ने यूं कसा फंदा
आरसीबी ने मुकाबले की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की. लेकिन इसके बाद चौथे ओवर में चेन्नई ने फंदा कसा. बॉलिंग के हीरो रहे मुस्तफिजुर रहमान, जिन्हें चेन्नई ने 2 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल कर लिया था. मुस्तफिजुर ने अपने पहले और दूसरे ओवर में ही 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस लिस्ट में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन जैसे बड़े नाम शामिल रहे. 
CSK को मिला 174 रन का टारगेट
आरसीबी की तरफ से फाफ डु प्लेसी ने 35 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. इसके बाद विकेटों की पतझड़ नजर आई. हालांकि, मिडिल ऑर्डर में 24 साल के अनुज रावत आरसीबी के लिए संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने महज 25 गेंद में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 48 रन की ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया. वहीं, दिनेश कार्तिक ने भी 38 रन की पारी खेली और टीम के स्टोर को 173 के स्कोर पर पहुंचा दिया. 
 
                एड के 22 करोड़ रुपये की संपत्ति के जब्तीकरण को चुनौती देने वाली अपीलात्मक ट्रिब्यूनल ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कायम रखा
भारतीय वित्तीय नियंत्रण (ईडी) ने अदालत में एक अपील दायर की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि…


 
                 
                