Sports

virar kohli hotel room video leaked in social media privacy in Perth icc statement | T20 World Cup: पर्थ के होटल में कोहली की प्राइवेसी के उल्लंघन पर भड़का ICC, जारी किया ये स्टेटमेंट



Virat Kohli Hotel Room Video: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के होटल रूम से एक फैन ने वीडियो लीक कर दिया. कोहली ने भी इस बात अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं, उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया (Social Media) पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर फैंस को लताड़ लगाई है. अब इस मामले पर ICC की तरफ से बयान आया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
ICC ने दिया ये बयान 
ICC ने द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के एक सदस्य की प्राइवेसी हनन से ICC बहुत ही ज्यादा निराश है. हम आगे के लिए ये सुनिश्चिचत करना चाहते हैं कि यह एक अलग घटना है. होटल मैनेंजमेंट और सुरक्षा प्रदाताओं को हर समय पूरी तरह से किसी भी खिलाड़ी की गोपनीयता का सम्मान करना चाहिए.’
विराट कोहली ने कही ये बात 
कोहली ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संदेश के साथ फिर से साझा करते हुए कहा कि वह इस तरह की हरकत से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए रोमांचित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है.’
निजता के हनन से नहीं हूं खुश 
विराट कोहली ने कहा, ‘अगर मैं अपने होटल के कमरे में निजता नहीं रख सकता तो फिर मैं कहां निजता की उम्मीद कर सकता हूं? मैं इस तरह के निजता के हनन से खुश नहीं हूं. कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उनके साथ मनोरंजन की वस्तु की तरह व्यवहार नहीं करें.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह वीडियो भयावह है और इससे मैं अपनी निजता को लेकर काफी परेशान महसूस कर रहा हूं.’
अनुष्का शर्मा ने गुस्से में दिया ये बयान 
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कुछ घटनाओं का अनुभव किया है जहां प्रशंसकों ने अतीत में कोई संवेदना नहीं दिखाई लेकिन यह सबसे बुरा है. मनुष्य का पूर्ण अपमान. अगर कोई सोचता है कि आप सेलिब्रिटी हो तो इस तरह की चीजों से निपटना पड़ेगा तो आप भी समस्या का हिस्सा हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘कुछ आत्म नियंत्रण से हर किसी को मदद मिलती है. साथ ही अगर आपके बेडरूम में ऐसा हो रहा है तो फिर हद कहां है.’
(इनपुट: भाषा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Top StoriesSep 18, 2025

पोंगुलेटी ने केआरटी को झारसिंगमपुर उपचुनाव में बीआरएस की ताकत साबित करने की चुनौती दी

नलगोंडा: राजस्व मंत्री पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने गुरुवार को बीआरएस के कार्यस्थल के अध्यक्ष के टी आरामा राव…

14 feared dead as landslides, flooding hit Uttarakhand's Chamoli villages
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तराखंड के चमोली जिले के गांवों में भूस्खलन और बाढ़ के कारण 14 लोगों की मौत की खबरें आने की संभावना

उत्तराखंड में बारिश और बादल फटने की घटनाएं जारी हैं। पिछले 24 घंटों में मृतकों की संख्या 36…

Scroll to Top