Sports

viral virat kohli beat his head expressed displeasure and sat down sadly after missing century against aus | VIDEO: जीत के बावजूद Virat Kohli खो बैठे आपा, ड्रेसिंग रूम में जाकर कर दी ये हरकत



Kohli Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में मेजबान इंडिया ने जीत हासिल की. इस मैच में जीत की नींव विराट कोहली और केएल राहुल ने रखी. विराट कोहली का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कोहली ने ड्रेसिंग रूम में जाकर ऐसी हरकत कर दी कि वीडियो तुरंत वायरल हो गया.
विराट कोहली का ये वीडियो हुआ वायरलविराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुझारू 85 रनों की पारी खेली. भारत के 2 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कोहली ने राहुल के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया लेकिन अब उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह काफी हताश नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो उनके आउट होने के बाद का है. कोहली 85 रन पर कैच आउट हो गए. उनके पास मुकाबले में शतक पूरा करने का भरपूर मौका था लेकिन इससे पहले ही वह आउट हो गए. जिस समय वह आउट हुए उस समय टीम इंडिया जीत से 33 रन दूर थी.
सिर पीटते दिखे कोहली 
अपनी मैच विनिंग पारी खेलने के बाद भी विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में बेहद निराश दिखाई दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने सिर पर हाथ मारते नजर आ रहे हैं. कोहली का ये रिएक्शन देख साफ पता चल रहा था कि वह मैच के साथ-साथ अपना शतक भी पूरा करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 
— ANOOP SAMRAJ (@CricSamraj) October 8, 2023
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्टेडियम
कोहली जब 85 रन पर आउट होकर पवेलियन की ओर लौट रहे थे, उस समय पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जाहिर है कोहली की ऐसी पारियां देखने का हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार करते रहता है. ऐसे में अपने हीरो को आंखों के सामने परफॉर्म करते देख किसी की भी खुशी जाहिर हो जाएगी.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top