Uttar Pradesh

VIRAL VIDEO: प्रयागराज में सांड ने पहले सींग मारी, फिर बुजुर्ग को पैर से कुचला, इलाज के दौरान मौत



प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में सड़क पर छुट्टा घूम रहे एक सांड (Bull) ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. कीडगंज इलाके में साइकिल से जा रहे एक बुजुर्ग पर अचानक सांड ने हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया. बुजुर्ग पर हमले के दौरान सांड इतना आक्रमक हो गया था कि हमला करने के बाद वह उसे रौंदते हुए निकल गया. सांड के हमले की तस्वीरें पास में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड वहां खड़े लोगों में से साइकिल सवार बुजुर्ग पर अचानक हमला कर देता है. बेहद आक्रामक और गुस्से में सांड नजर आ रहा है. साइकिल सवार बुजुर्ग के गिरने के बाद सांड अपने पैर से उसको कुचल कर आगे बढ़ जाता है.
इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट जाती है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग बृजलाल वर्मा नैनी का रहने वाला था. वह माली का काम करता था. सुबह वह फूल लेकर उसे बेचने आया था और फूल बेचकर घर वापस लौट रहा था. जहां कीडगंज चौखंडी इलाके में गली में सांड ने उस पर हमला कर दिया. जिससे वह साइकिल लेकर गिर पड़ा और सांड उसके सीने पर पैर रख कर आगे चला गया. वहीं स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए और घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Mathura: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में आज होगी सभी 9 वादों पर सुनवाई, जानिए क्या है पूरा विवाद
इस घटना को देखकर नगर निगम के पशुपालन विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है. जहां एक और कुत्ता पालने वालों के लिए नगर निगम लाइसेंस बांटने में जुटा है. वहीं आवारा जानवरों के लिए उसके पास कोई कार्य योजना नहीं है. जिसके चलते शहर में घूम रहे आवारा जानवर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. आए दिन इस तरह की घटनाओं में लोग या तो गंभीर रूप से जख्मी हो रहे हैं या फिर उन्हें जान से हाथ धोना पड़ रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, CM Yogi, Most viral video, Prayagraj News, Prayagraj Police, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 06:28 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top