India vs Pakistan, World Cup Fixing : भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है. इस मैच को लेकर काफी जोश और रोमांच फैंस के बीच है. हालांकि महीनों पहले ही इसके फिक्सिंग प्लान लीक होने की खबर सामने आ रही है.
अहमदाबाद में है मुकाबलाभारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसे लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर केवल भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क की जनता भी इंतजार कर रही है.
मैच हुआ फिक्स?
अब महीनों पहले ही इस मैच के फिक्स होने की खबरें सामने आ रही है. एक स्क्रीनशॉट ये कहते हुए शेयर किया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स है जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 97 रनों के अंतर से जीतेगी. इतना ही नहीं, ये तक लिखा जा रहा है कि विराट कोहली इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहेंगे.
विराट जड़ेंगे शतक!
अगर इस स्क्रीनशॉट पर भरोसा किया जाए तो विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ेंगे. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता देंगे. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 334 रन बनाएगी. विराट कोहली इस दौरान 83 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 119 रन जोड़ेंगे. फिर, पाकिस्तानी टीम 45.4 ओवर में 237 रन पर ऑलआउट हो जाएगी. सिराज बेस्ट बॉलर रहेंगे जो 36 रन देकर 3 विकेट लेंगे.
Gujarat regains ‘Tiger State’ status after 33 years as NTCA confirms resident tiger
AHMEDABAD: After 33 years, Gujarat has officially reclaimed its ‘Tiger State’ identity as the National Tiger Conservation Authority…

