Last Updated:June 25, 2025, 20:21 ISTMirzapur News Today: मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम में बन रहे विंध्य कॉरिडोर में गलियों का धार्मिक नामकरण किया गया है. अब भक्त ‘गंगा पथ’, ‘त्रिशक्ति पथ’, ‘विंध्यपथ’ जैसे रास्तों से दर्शन को पहुंचेंगे. हाइलाइट्समिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम में भव्य विंध्य कॉरिडोर बन रहा है.गलियों का धार्मिक नामकरण किया गया.अब भक्त ‘गंगा पथ’, ‘त्रिशक्ति पथ’, ‘विंध्यपथ’ जैसे रास्तों से दर्शन को पहुंचेंगेमिर्जापुर: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की भव्यता के बाद अब मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम को भी नया रूप दिया जा रहा है. काशी कॉरिडोर की तर्ज पर बन रहे ‘विंध्य कॉरिडोर’ में अब गलियों और रास्तों को भी धार्मिक पहचान देने की शुरुआत हो गई है. इन गलियों का नामकरण खास धार्मिक भाव से किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को रास्ता पहचानने में सहूलियत हो और धार्मिक आस्था से भी जुड़ाव बढ़े.गुलाबी पत्थरों की नक्काशी से बने पथ
विंध्य कॉरिडोर में बना हर पथ न केवल नाम से खास है, बल्कि इसकी बनावट भी बेहद आकर्षक है. लगभग 50 फीट चौड़े इन रास्तों को गुलाबी पत्थरों से बनाया गया है, जिनमें खूबसूरत नक्काशी की गई है. हर पथ पर उसका नाम पत्थरों पर उकेरा गया है. आधुनिक लाइटिंग, पेयजल और बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे दर्शनार्थियों को पूरी सुविधा मिल सके.
इन गलियों का पड़ा नामपुरानी VIP रोड को अब त्रिशक्ति पथ कहा जाएगा. नई VIP रोड त्रिदेव पथ बन गई है. कोतवाली गली को विंध्यपथ नाम दिया गया है. वहीं,  गंगा घाट वाली गली गंगा पथ बन गई है. इसके अलावा अन्य रास्तों को ‘गणेश पथ’ जैसे नाम भी दिए जा रहे हैं.

भक्तों ने की सराहनाविंध्याचल दर्शन के लिए पहुंचे भोलानाथ केसरवानी ने लोकल18 से कहा, “अब दर्शन में कोई दिक्कत नहीं होती. व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हो गई हैं. इसके साथ ही शिवराज केसरवानी ने कहा, “कॉरिडोर एकदम सुंदर बना है, योगी सरकार ने बहुत बेहतरीन काम किया है.”

वहीं, गोरखपुर से आए दिग्विजय किशोर बोले, “पहले जहां भगदड़ जैसी स्थिति रहती थी, अब लोग शांति और सुकून से दर्शन करके जा रहे हैं.”

नक्शा दिखाएगा सही रास्ताहर पथ की दिशा और गंतव्य को स्पष्ट करने के लिए हर मोड़ पर नक्शा लगाया जाएगा, जिससे श्रद्धालु जान सकें कि कौन-सा मार्ग मां के मुख्य मंदिर तक पहुंचाएगा. इससे खासकर बाहर से आए दर्शनार्थियों को बहुत सुविधा मिलेगी.Location :Mirzapur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअब इन नामों से जानी जाएंगी मां विंध्यवासिनी धाम की गलियां, भक्त बोले- अब….

Source link