X
विंध्य पर्वत की गोद में बसा मां पर्वतवासिनी का पावन धाम, जानें मान्यता The Secret Goddess of Vindhyachal: विंध्यपर्वत की तपोभूमि पर आस्था और सिद्धि का एक अद्भुत केंद्र मां पर्वतवासिनी का धाम स्थित है. यह मंदिर विंध्याचल के कालीखोह क्षेत्र में स्थित है, जहां मां महाकाली अभय मुद्रा में विराजमान हैं. मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से ही भक्तों के सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं. मां पर्वतवासिनी का पूजन सात्विक विधि और दक्षिण मार्ग के अनुसार किया जाता है. मंदिर के पुजारी पं. मयंक मिश्रा के अनुसार, इस धाम में मां के दो स्वरूप हैं—एक क्रोध मुद्रा में और दूसरा शांत अभय स्वरूप में. यह मंदिर सैकड़ों वर्षों से भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. कालीखोह, मां अष्टभुजा और मां विंध्यवासिनी के त्रिकोण मार्ग में स्थित यह धाम श्रद्धालुओं के लिए विशेष फलदायी माना जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideosविंध्य पर्वत की गोद में बसा मां पर्वतवासिनी का पावन धाम, जानें मान्यता
‘RAM G Bill will weaken MGNREGA,’ says Priyanka, calls Modi govt obsessive over renaming
NEW DELHI: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Tuesday attacked the government over its bill to replace MGNREGA,…

