Uttar Pradesh

Vinay-Kumar-is-an-example-for-the-youth-of-Farrukhabad – News18 हिंदी



सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. जी हां, फर्रुखाबाद के एक शख्स ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है. संसाधनों की कमी और आर्थिक तंगी ने काफी कोशिशें की लेकिन बेरोजगारी को दूर करने का जोश और जुनून ने फर्रुखाबाद के युवा विनय कुमार शर्मा को कभी रुकने नहीं दिया, जिसका सुनहरा फल उन्हें मनचाही नौकरी के तौर पर मिला.

दरअसल फर्रुखाबाद जिला में कस्बा कमालगंज के शास्त्री नगर में रहने वाले युवा विनय कुमार शर्मा शुरू से ही रेलवे में नौकरी करने का सपना लेकर पढ़ाई-लिखाई कर रहे थे, लेकिन उनकी इस राह में आर्थिक तंगी के साथ- साथ संसाधनों की कमी ने खूब परेशान किया लेकिन वो हार नहीं मानें और आज फर्रुखाबाद में लोको पायलट के पद पर तैनात हैं.

मुश्किलों को सपनों पर हावी ना होने देंlocal 18 से बात करते हुए लोको पायलट विनय कुमार शर्मा बताते हैं कि रेलवे में नौकरी के लिए अच्छी तैयारी को होना बहुत जरूरी है, ऐसे में मुझे बाहर पढ़ने और जरूरी जानकारियों के लिए जाना पड़ता था, लेकिन मेरे लिए कहीं बाहर रहकर पढ़ना संभव नहीं था, क्योंकि घर के हालात ठीक नहीं थे. ऐसे में मैंने कस्बा में ही अन्य छात्रों को पढ़ाने लगा इससे अन्य छात्रों के साथ ही साथ मेरी भी तैयारी होने लगी. विनय बताते हैं कि इस दौरान कई नौकरी हाथ लगी लेकिन मन नहीं माना, क्योंकि मेरा और मेरा परिवार का सपना था कि मैं रेलवे में नौकरी करुं. लिहाजा तैयारी में लगा रहा और करीब 10 साल बीत जाने के बाद आखिर कार मेरा सपना पूरा हुआ.

परिणाम पर नहीं मेहनत पर फोकस करेंlocal 18 से बात करते हुए विनय कुमार शर्मा बताते हैं कि किसी भी शख्स को अपने सपनों पर मुश्किलों को हावी नहीं होने देना चाहिए. हालांकि वक्त लगता है लेकिन कोशिश करते रहें तो मंजिल जरूर मिलेगी. आगे बताते हैं कि आज के समय में किसी भी कंपटीशन की तैयारी करने के लिए इंटरनेट बहुत जरूरी सा बन गया है लेकिन इसकी कमी को पूरा करने के लिए मैं अन्य लोगों द्वारा जरूरी नोट्स मांगा कर घर पर तैयारी करता था. इस दौरान कई जगह आवेदन किया लेकिन सफलता नहीं फिर एक दिन लोको पायलट की वैकेंसी निकली और मैंने आवेदन कर दिया. परिणाम की परवाह किए बगैर घर पर पढ़ने और बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ अच्छी तैयारी, जिसका रिजल्ट आज सभी के सामने है.
.Tags: Farrukhabad news, Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 21:56 IST



Source link

You Missed

लव-जिहाद या हत्या? भोपाल की मॉडल खुशबू की दर्दनाक मौत से सनसनी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोरखपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनें डायवर्ट, घर से निकलने से पहले चेक करें

भारतीय रेलवे वाराणसी डिवीजन पिपराइच स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का काम 11 नवंबर को किया जाएगा, जिससे कई…

Scroll to Top