New Zealand vs Australia: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ बना ली है. मेजबान टीम ने इस मुकाबले की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन से 174 रन की नाबाद पारी देखने को मिली. इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. दूसरे दिन के खेल में न्यूजीलैंड की टीम फिसड्डी साबित हुई. पूरी टीम महज 179 के स्कोर पर सिमट गई.
कहां टूटी न्यूजीलैंड की उम्मीदें? बल्लेबाजी के लिहाज से न्यूजीलैंड की टीम ने बेहद खराब शुरुआत की. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शुरुआती 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हुए. दिग्गज खिलाड़ी केन विलियम्सन बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए. दूसरे छोर से भी टीम पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. लेकिन अंत में ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन की पारी खेल मोर्चा संभाला. इसके अलावा टॉम बंडल और मैट हेनरी ने भी 33 और 42 रन बनाकर टीम की लाज बचाई और स्कोर को 179 रन तक पहुंचा दिया.
नाथन लियोन ने पलटी बाजी
इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. न्यूजीलैंड टीम के सामने स्टार स्पिनर नाथन लियोन दीवार बनकर खड़े हो गए. उन्होंने 4 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा लिया. टीम के पांचो गेंदबाजों के खाते विकेट लगे, लियोन के अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. मिचेल स्टार्क, मार्श और कमिंस ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.
217 रन से आगे ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड से 217 रन से आगे चल रही है. दूसरे दिन कीवी टीम के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की. महज 13 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो स्टार स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को खो दिया है. उस्मान ख्वाजा और नाथन लियोन बल्लेबाजी करने उतरे हैं. अब देखना दिलसचस्प होगा कि तीसरे दिन किस टीम का दबदबा होता है.
US House of Representatives introduce resolution to end Trump’s 50 per cent tariffs on India
Meanwhile, Indian-American Congressman Krishnamoorthi said the tariffs were “counterproductive, disrupt supply chains, harm American workers, and drive up…

