Last Updated:August 10, 2025, 16:34 ISTअमेठी जिले के विकासखंड अमेठी के नुवावा सैदापुर गांव का है. जहां पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. गांव में सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंचता है. योजनाएं सिर्फ कागजों पर आती हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने आरोप …और पढ़ेंगांव में विकसित भारत का सपना तभी पूरा होता है. जब गांव में विकास काम हो लेकिन अगर विकास कार्य न होने जैसी समस्या हो तो ग्रामीणों को परेशानी होती है. कार्य हो जाता है तो गांव के लोगों को एक तो समस्या होती है. दूसरा सरकार की तरफ को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अमेठी जिले में एक ऐसा गांव है जहां पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. कई वर्षों से गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है.
विकास से यह गांव पूरी तरीके से अछूता है. गांव में ना तो योजनाओं का लाभ पात्रता के आधार पर ग्रामीणों को मिलता है ना ही गांव में कोई विकास काम होता है. जिससे ग्रामीणों को कोई लाभ हो सके. अब तो ग्रामीणों ने इस समस्या के कारण तंग आकर गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड भी लगा दिया है.
अमेठी ब्लाक के नुवावा सैदापुर गांव का है मामला
यह पूरा मामला अमेठी जिले के विकासखंड अमेठी के नुवावा सैदापुर गांव का है. जहां पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. गांव में सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंचता है. योजनाएं सिर्फ कागजों पर आती हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने आरोप लगाने के साथ-साथ कई बार अधिकारियों को उसके लिए ज्ञापन और शिकायती पत्र भी सौपे लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों ने उनकी सुनवाई नहीं की. वहीं ग्राम प्रधान पर भी लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर सूचनाओं मांगी जाती है तो वह भी नहीं मिलती है.
विकास नहीं होता तो मतदान क्यों करें हमगांव निवासी अफजल खान ने कहा कि गांव में कोई भी विकास काम पिछले 15 वर्षों से नहीं हुआ हम लोग लगातार अधिकारियों को शिकायत पत्र दे रहे हैं. उसके बाद भी अधिकारी हमारी समस्याओं को नहीं सुन रहे हम लोगों ने खुद से ही सड़क का निर्माण कार्य किया. आखिर कब तक हम सब इस विकास से अछूते रहेंगे. अफजल ने कहा कि हम सब लगातार बरसात में भीग जाते हैं. विकास नहीं होता तो गांव में आने-जाने में दिक्कत होती है. हम लोग क्या इंसान नहीं हैं. हम लोग इसके बाद सीधे जिलाधिकारी कर ले जाएंगे. अगर वहां पर भी सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग सीधे लखनऊ जाएंगे. इसके साथ ही अफजल खान ने कहा कि हम लोग इस बार यदि विकास कम नहीं हुआ तो हम लोग किसी भी नेता को अपना मतदान नहीं देंगे उन्होंने कहा जब सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है तो मतदान करने का भी कोई मतलब नहीं है. वहीं गांव के एक और निवासी अनिल द्विवेदी ने कहा कि तीन पंचवर्षीय पहले सड़क बनी उसके बाद आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ. सड़क पूरी तरीके से खराब है गांव में विकास कार्य भी अवरुद्ध है. अगर गांव में विकास कार्य नहीं हो रहा तो कोई भी प्रत्याशी हो वह हमारे गांव में मतदान की अपील करने ना आए.Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :August 10, 2025, 16:34 ISThomeuttar-pradeshविकसित गांव का सपना इस ग्राम में अधूरा, सालों से मिन्नत के बाद भी नहीं हुआ विक