Sports

Vikram Solanki Speaks On Hardik Pandya Fitness Ahead Of IPL Session 15 | टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! IPL से पहले इस विस्फोटक खिलाड़ी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के आगाज से पहले टीम इंडिया और आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया का विस्फोटक ऑलराउंडर आईपीएल सीजन 15 से पहले बिल्कुल फिट होने वाला है. ये खिलाड़ी लंबे समय से खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते टीम से बाहर चल रहा था. लेकिन गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने इस खिलाड़ी पर बड़ा बयान दिया हैं. विक्रम सोलंकी ने इस खिलाड़ी की फिटनेस से संतुष्टि जताई है.
IPL से पहले फिट होगा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया हैं. ये अपडेट टीम इंडिया और हार्दिक के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. विक्रम सोलंकी का मानना है कि हार्दिक अच्छा प्रोग्रेस कर रहे हैं, द टेलीग्राफ के साथ इंटरव्यू में विक्रम सोलंकी ने कहा,’ हार्दिक पांड्या अपने गेम के हर एक पहलू पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. रिहैबिलिटेशन और रिकवरी को लेकर लगातार वो काम कर रहे हैं. वो रिकवरी की राह पर हैं और पूरी तरह से खेल रहे हैं. एक बल्लेबाज के तौर पर किसी भी टीम के लिए वो जबरदस्त प्लेयर हैं. हालांकि हमें उनके लॉन्ग टर्म प्लान्स को ध्यान में रखना होगा. जिस तरह से पांड्या प्रोग्रेस कर रहे हैं, उससे हम काफी खुश हैं.’
फिटनेस से जूझ रहा है ये प्लेयर
हार्दिक पांड्या का फिटनेस लंबे समय से चिंता का विषय रहा है. 2018 एशिया कप के दौरान पुरानी पीठ की चोट से जूझने के बाद से हार्दिक ने कम गेंदबाजी की है. आईपीएल के पिछले सीजन में तो हार्दिक पंड्या ने एक भी ओवर बॉल नहीं डाला था. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है. आईपीएल में वो नई टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. ऐसे में उनका पूरी तरह से फिट होना काफी अहम हो जाता है. हार्दिक पांड्या को खासकर गेंदबाजी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं.
NCA में हार्दिक का फिटनेस टेस्ट
हार्दिक पांड्या लंबे समय से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूर है और वे अगले एक दो दिनों में बेंगलुरू स्थित राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी का हिस्‍सा बनने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने एनसीए में 25 खिलाड़ियों के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया है इसमें हार्दिक को भी बुलाया गया हैं.  यह कैम्‍प मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्‍य चयनकर्ता चेतन शर्मा की तरफ से लगाया जा रहा है जिसका आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए संभावित क्रिकेटर्स की फिटनेस का आंकलन किया जाएगा.
पांड्या का इंटरनेशनल करियर
हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 63 वनडे और 54 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में हार्दिक पंड्या ने  532 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में 1286 रन और टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 553 रन दर्ज हैं. वनडे क्रिकेट में उनका औसत 32.97 का है, जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाज का T20I में औसत 20.48 है. गेंदबाजी में हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट में 17 विकेट लिए हैं और वनडे क्रिकेट में 57 और टी20 में 42 विकेट चटकाए हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top