Vijay Hazare Trophy 2023 : भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की मौजूदगी के बावजूद गत चैंपियन सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में सोमवार को त्रिपुरा के खिलाफ बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी. त्रिपुरा ने बेंगलुरु में खेले गए मैच में सौराष्ट्र पर 148 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
110 पर सिमटा सौराष्ट्रत्रिपुरा टीम ने गणेश सतीश (74 गेंद में 71 रन) सुदीप चटर्जी (93 गेंद में 61 रन) और बिक्रम कुमार दास (76 गेंद में 59 रन) की अर्धशतकीय पारियों से 8 विकेट पर 258 रन बनाने के बाद सौराष्ट्र को 31.4 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट कर दिया. त्रिपुरा के लिए जयदीप देव (15 रन पर 5) ने शानदार गेंदबाजी की. अनुभवी जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र के लिए 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. पुजारा 24 रन ही बना पाए. ग्रुप के दूसरे मैच में मुंबई ने जय बिस्टा (144) की शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट पर 324 रन बनाने के बाद रेलवे को 9 विकेट पर 298 रन पर रोक लिया और 26 रन से जीत दर्ज की. रेलवे के लिए उपेन्द्र यादव ने 102 और विवेक सिंह ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेलीं.
84 पर सिमटा बंगाल
तमिलनाडु के पेसर संदीप वॉरियर की घातक गेंदबाजी के सामने ग्रुप-ई के मैच में बंगाल की टीम महज 84 रन पर आउट हो गई. वॉरियर ने 23 रन देकर बंगाल के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया. टीम ने 19.1 एक ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी ग्रुप के दूसरे मैच में मध्य प्रदेश ने अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और मनदीप सिंह जैसे बल्लेबाजों से सजी पंजाब की टीम को 19 ओवर के अंदर महज 89 रन पर आउट कर 88 रन से जीत दर्ज की. टीम के लिए कार्तिकेय शर्मा और अरशद खान ने 3-3 विकेट लिए. विदर्भ ने ग्रुप बी के मैच में महाराष्ट्र को 5 विकेट से मात दी.
कर्नाटक से हारी टीम दिल्ली
विधावत कावेरप्पा (25 रन पर तीन विकेट) और वासुकी कौशिक (19 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की 69 गेंद में 70 रन की पारी से ग्रुप-सी मैच में कर्नाटक ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दी. आयुष बडोनी (106 गेंद में 100 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दिल्ली की टीम 143 रन पर आउट हो गई. कर्नाटक को 27.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. (एजेंसी से इनपुट)



Source link