सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः काशी के बाद अब अयोध्या भी विदेशी सैलानियों की पसंद बनती जा है. राम मंदिर निर्माण के साथ बड़ी संख्या में सैलानी और अयोध्या पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के बाद अब विदेशियों में भी राम मंदिर और सनातन के प्रति आस्था बढ़ी है. शायद यही वजह है कि भगवान राम की नगरी अयोध्या विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है.शायद यही वजह है कि प्रत्येक दिन कोई ना कोई विदेशी सैलानी धर्म नगरी अयोध्या पहुंचकर अपने आराध्य प्रभु राम का दर्शन पूजन कर रहे है. अयोध्या के बारे में समझ रहा हैं इसी कड़ी में आज अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी के दर्जनों विदेशी श्रद्धालु धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने विराजमान रामलला के दर्शन पूजन किया. इसके बाद जय श्री राम का उद्घोष भी किया.भारत की संस्कृति आई पसंदअमेरिकी डेलिगेशन में विदेशी सैलानी ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि उन्हें भारत और भारतीयों के साथ यहां की संस्कृति बहुत पसंद है. भगवान राम और कृष्ण के साथ भगवान शंकर हृदय में विराजते हैं. अपने दोनों हाथ में भगवान शंकर का चित्र दिखाते हुए बताया कि हम सात बार अयोध्या चुके हैं. इतना ही नहीं उनकी पत्नी सुजान ने भी बातचीत में बताया कि मैं भारत 9 बार आ चुकी हूं और भारत के लोग मुझे बेहद पसंद है.दोनों हाथों पर हैं सनातन धर्म के निशानन्यूयॉर्क से अयोध्या पहुंची श्रद्धालु लोरी बताती है मैं एक योगा टीचर हूं और मेरे हाथों पर सनातन धर्म संस्कृति के चिन्ह अंकित हैं. इसके पहले मैं 9 बार अयोध्या आ चुकी हूं. इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि मैं पहली बार 2016 में अयोध्या आई थी. हमने अपने हाथों पर ओम शांति भी लिखवाया है. मुझे इंडिया के लोग बहुत पसंद है. मैं इंडिया को बहुत प्यार करती हूं. तो वही दूसरी तरफ राम भक्त सैफ ने बताया कि मैं एक डेलिगेशन के साथ यहां आया हूं. उस डेलिगेशन में 15 सदस्य है. हम लोग अमेरिका के न्यूयॉर्क से आए हैं. इंडिया में हम लोगों ने वृंदावन,वाराणसी और अयोध्या जैसे धार्मिक स्थल पर दर्शन पूजन किया. मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और भगवान रामलला का दर्शन कर धन्य हो गया..FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 21:55 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…