MI vs RR IPL 2024: आईपीएल के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हुईं. इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. उसके गेंदबाजों ने मुंबई की टीम को वानखेड़े स्टेडियम में 130 रन तक नहीं पहुंचने दिया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और नंद्रे बर्गर ने कातिलाना गेंदबाजी की.
बोल्ट के आगे रोहित-नमन फेलसंजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वानखेड़े में इस सीजन में यह पहला मैच हुआ. यहां की पिच ने गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद की. बोल्ट ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर सनसनी मचा दी. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित खाता नहीं खोल पाए और विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर हिटमैन पवेलियन लौटे और उनके बाद अगली ही गेंद पर नमन धीर आउट हो गए. वह खाता नहीं खोल पाए. बोल्ट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया.
ये भी पढ़ें: कौन हैं श्रेयस अय्यर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? देखें PHOTOS
3 बल्लेबाजों को नहीं खोलने दिया खाता
बोल्ट और उनकी टीम राजस्थान को तीसरी सफलता तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मिली. इस बार बोल्ट ने डेवाल्ड ब्रेविस को अपना शिकार बनाया. ब्रेविस भी खाता नहीं खोल पाए. वह सिर्फ एक ही गेंद का सामना कर पाए. इस तरह बोल्ट ने अपने 8 गेंद में 3 विकेट हासिल कर लिए. उनकी कातिलाना गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने किसी भी बल्लेबाज को खाता भी नहीं खोलने दिया.
.@rajasthanroyals’ Lethal Start
They run through #MI’s top order courtesy Trent Boult & Nandre Burger
After 7 overs, it is 58/4
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/mEUocuD0EV
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2024
ये भी पढ़ें: वानखेड़े में रोहित शर्मा का नहीं खुला खाता, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
चहल और बर्गर ने भी बरपाया कहर
बोल्ट के अलावा टीम के लिए युजवेंद्र चहल ने भी 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवर में 11 रन दिए. चहल ने तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और गेराल्ड कोएत्जे को आउट किया. नंद्रे बर्गर ने ईशान किशन और टिम डेविड को अपना शिकार बनाया. आवेश खान ने पीयूष चावला को आउट किया. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक ने बनाए. उन्होंने 21 गेंद पर 34 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 32, टिम डेविड ने 24 गेंद पर 17 और ईशान किशन ने 14 गेंद पर 16 रन बनाए.
Source link

Rlys to allocate 1st 15-minute time slot for Aadhaar-authenticated user IDs
Official data highlights the scale of the problem. Railways arrested 5,796 people for booking illegal tickets using fake…