निखिल अग्रवाल/मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस के जज्बे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भीड़ के बीच एक आरोपी के पीछे दरोगा ने दौड़ लगा दी. दरोगा दौड़ते हुए लड़खड़ाए और फिर गिर भी गए चोट भी लगी लेकिन उसके बावजूद भी अपराधी को पकड़ने के लिए उनका हौसला बुलंद रहा. दरोगा फिर खड़े हुए और अपराधी के पीछे दौड़ लगा दी.यह वीडियो मौके पर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने वाले लोग पुलिस के हौसले की दाद दे रहे हैं और वर्दी के जज्बे को सलाम भी कर रहे हैं.जानिए क्या है पूरा मामला?News18 की स्क्रीन पर नजर आ रहा यह वीडियो मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के सटला इलाके का है. जहां अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान गिर गया. लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच एक दरोगा की नजर आरोपी पर पड़ गई और उन्होंने आरोपी के पीछे दौड़ लगा दी. लेकिन अफसोस अपराधी भाग निकला. फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट का आरोपी फरारपटाखा फैक्ट्री के ब्लास्ट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें 4 आरोपियों के खिलाफ अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालन का मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपराधी अब तक नहीं पकड़ा गया. यह बात अलग है लेकिन वीडियो देखकर उत्तर प्रदेश पुलिस के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं..FIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 13:46 IST
Source link
तेजस्वी और चुनाव आयोग के बीच डेटा को लेकर शब्दों का युद्ध
बिहार चुनाव: टीके शिव तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप पटना/नई दिल्ली: आरजेडी नेता और विपक्षी मुख्यमंत्री…

