Sports

video musheer khan helicopter shot just like ms dhoni in under-19 world cup vs new zealand| VIDEO: मुशीर खान का हेलीकॉप्टर शॉट देखा क्या! सरफराज के भाई ने धोनी ‘स्पेशल’ हिट लगाकर लूटी महफिल



Musheer Khan helicopter shot: मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में दूसरा शतक लगाते हुए और स्वामी पांडे की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने सुपर सिक्स के मैच में मंगलवार 30 जनवरी को न्यूजीलैंड को 214 रन से रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशीर खान ने ताबड़तोड़ अंदाज में  सेंचुरी जड़ी. उन्होंने 131 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से हेलीकॉप्टर शॉट भी देखने को मिला. इस शॉट को फैंस को महेंद्र सिंह धोनी याद आ गए. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैंस मुशीर के इस शॉट की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
मुशीर न जड़ा दूसरा सैकड़ा
मेनगॉन्ग ओवल की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर मुशीर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाई और मौजूदा टूर्नामेंट में 300 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने. मुशीर ने 126 गेंद में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेली. मुशीर ने विकेट के चारों तरफ शॉट लगाए और दौड़कर भी ढेरों रन बटोरे. वह अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में भी सफल रहे. अंडर-19 वर्ल्ड का में मुशीर खान का यह दूसरा शतक है.
हेलीकॉप्टर शॉट हुआ वायरल 
भारत की बल्लेबाजी के दौरान 46वे ओवर में मुशीर ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाया, जिसे देख धोनी की याद आ गई. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैसन क्लार्क के इस ओवर की पहली गेंद पर मुशीर ने बिल्कुल एमएस धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए पूरे 6 रन बटोरे. संपर्क इतना सटीक था कि गेंद सीमा रेखा के बाहर ही जाकर गिरी. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
— not one (@ballebazz45) January 30, 2024
भारतीय गेंदबाजों ने किया उम्दा प्रदर्शन
भारत ने मुशीर की 131 और सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह की 52 रन की पारी की बदौलत 8 विकेट पर 295 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में बाएं हाथ के स्पिनरों पांडे (19 रन पर चार विकेट) और मुशीर (10 रन पर दो विकेट) के अलावा तेज गेंदबाज राज लिमबानी (17 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 28.1 ओवर में सिर्फ 81 रन पर सिमट गई. लिमबानी ने न्यूजीलैंड की पारी की पहली और पांचवीं गेंद पर टॉम जोन्स (00) और स्नेहित रेड्डी (00) को आउट किया, जिसके बाद पांडे ने लैकलेन स्टैकपोल (05) और जेम्स नेल्सन (10) को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड का स्कोर 22 रन पर चार विकेट किया. इसके बाद कीवी बल्लेबाजी एक-एक करके आउट होते चले गए. कप्तान ऑस्कर जैकसन 19 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोर रहे. 



Source link

You Missed

Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Top StoriesDec 21, 2025

Pakistan Clinch U19 Asia Cup

Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

Scroll to Top