हाइलाइट्सललितपुर के एक गांव में निकला विशालकाय अजगरजानवर खाने के कारण सुस्त पड़ा थाललितपुर: बारिश का मौसम चालू हो चुका है, इस दौरान कई जहरीले जीव निकलने लगे हैं. बारिश के कारण सांप, बिच्छू जमीन के अन्दर से बाहर आ रहे हैं तो कई जीव जंगल से रहवासी क्षेत्रों में भी देखने को मिलने लगे हैं. ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के ललित पुर के एक गांव में जहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों की नजर एक विशालकाय अजगर पर पड़ी. बार कस्बे से लगे धमना गांव के एक मुहल्ले में खड़े लोगों की नजर जब अचानक विशालकाय अजगर पर पड़ी तो लोगों के पसीने छूट गए. डर के मारे वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई.गांव में अजगर होने की खबर सुन आस-पास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए. इस दौरान कई लोग अजगर का वीडियो भी बनाने लगे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी, मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छुड़वा दिया.
जानवर खाने के कारण सुस्त पड़ा था अजगर
बताया गया कि बार कस्बे से लगे धमना गांव में ग्रामीणों की नजर एक विशालकाय अजगर पर पड़ी, अजगर किसी बकरी या अन्य जानवर को निगल गया था. जिसकी वजह से वह काफी सुस्त दिखाई दे रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से अजगर की फोटो और वीडियो बनाते नजर आए.मामले की सूचना वन विभाग को मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने अजगर को एक बोरी में बंद करके सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lalitpur, Lalitpur news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 17:08 IST
Source link

India, US restart trade negotiations since Trump’s steep 50% tariffs
Chief negotiators of India and the US have commenced talks on the proposed trade agreement to iron out…