Virat Kohli vs Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लंबे समय के इंतजार के बाद वापसी कर ली है. फिट घोषित करार दिए जाने के बाद बुमराह को आईपीएल 2025 में सोमवार (7 अप्रैल) को पहली बार खेलने का मौका मिला. उन्हें कप्तान हार्दिक पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया. इस मैच में उनका सामना सुपरस्टार विराट कोहली से हुआ.
93 दिनों बाद बुमराह की वापसी
विराट और बुमराह का मुकाबला आईपीएल के सबसे रोमांचक प्रतिद्वंद्विताओं में से एक है. वानखेड़े स्टेडियम में विराट उनके ऊपर भारी पड़ गए. 93 दिनों के चोटिल ब्रेक के बाद वापसी करते हुए बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए पहले ओवर में 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की. हालांकि, कोहली ने दबदबा बनाने में कोई समय बर्बाद नहीं किया.
ये भी पढ़ें: सुधर नहीं रहा पाकिस्तान…10 दिन में आईसीसी ने तीसरी बार की कार्रवाई, फिर कट गई जेब
बुमराह की गेंद पर विराट का सिक्स
आईपीएल 2025 में पहली बार बुमराह का सामना करते हुए कोहली ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद को डीप मिड-विकेट के ऊपर से एक शानदार छक्के के लिए भेज दिया. यह मैच में उनका पहला छक्का था. इसके बाद तो वानखेड़े स्टेडियम में बैठे दर्शक खुशी से झूमने लगे. कोहली ने 42 गेंद पर 67 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
pic.twitter.com/z4ICBvJV3K
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 7, 2025
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर नहीं…रिकी पोंटिंग ने इस पूर्व भारतीय कप्तान को बताया ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’
बुमराह को नहीं मिली सफलता
शुरुआती झटके के बावजूद बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने उस ओवर में सिर्फ 10 रन दिए. बुमराह ने 4 ओवर में 29 रन दिए. उन्हें कमबैक मैच में एक भी सफलता नहीं मिली. बुमराह ने 17 आईपीएल पारियों में कोहली को पांच बार आउट किया था. इस मैच में वह विराट का विकेट नहीं ले पाए. आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए. विराट के अलावा आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद पर 64 रन बनाए. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.
Source link
Indian Army to induct one lakh 9 mm Pistols
These personal weapons will be used by the troops deployed in all terrains: plains, desert and high-altitude (upto…

