Sports

Video: भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर क्या बोले शोएब अख्तर? रावलपिंडी एक्सप्रेस ने अपने विस्फोटक बयान से मचाई सनसनी



‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद बड़ा बयान दिया है. टीम इंडिया ने जैसे ही रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया तो शोएब अख्तर तुरंत सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए. शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बधाई दी है. बता दें कि टीम इंडिया ने तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. भारत सबसे ज्यादा तीन बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर क्या बोले शोएब अख्तर?
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया की तारीफ की है. शोएब अख्तर ने कहा, ‘बेस्ट टीम, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.’ 49 साल के शोएब अख्तर ने भारत की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शोएब अख्तर ने कहा, ‘जब से वरुण (चक्रवर्ती) आए हैं, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. विराट ने वापसी की है, रोहित ने आज अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे लगता है कि यह दिखाता है कि वे किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं. भारत को बधाई. वह पूरी तरह से इस जीत के हकदार हैं. बहुत बढ़िया.’

दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम
शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को इस दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया है. शोएब अख्तर ने कहा, ‘पिछले 10 सालों में आईसीसी टूर्नामेंट में उभरने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम भारत है. उन्होंने पिछले साल भी जीत (टी20 वर्ल्ड कप में) हासिल की और फिर से जीत हासिल की.’ पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. महेंद्र सिंह धोनी ने दो वर्ल्ड कप (T20I और वनडे) और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. हालांकि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मुख्य मेजबान था, लेकिन पड़ोसी देशों के बीच कूटनीतिक तनाव के कारण भारत के मैच दुबई में आयोजित किए गए थे.
रोहित शर्मा की कप्तानी बेहतरीन
शोएब अख्तर ने इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं चाहता रहा था कि टीम इंडिया 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी जीते, लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि अब भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा कर लिया है. एक बेहतरीन टीम ने खिताब जीता है. भारत इस जीत को डिजर्व करता है. रोहित शर्मा की कप्तानी बेहतरीन थी. रोहित शर्मा ने फाइनल में क्या कमाल की पारी खेली है. एक लीडर ऐसा ही होना चाहिए. दुर्भाग्य से अब पाकिस्तान की टीम ऐसा नहीं खेलती है. बेस्ट टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल रही.’
भारतीय टीम के पास मजबूत बैटिंग लाइनअप
शोएब अख्तर ने आगे कहा, ‘इस चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया को लेकर काफी बातें हो रही थी कि उसने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं और उन्हें एडवांटेज दिया जा रहा है. आपको यह मानना होगा कि टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में एक बेस्ट टीम थी. टीम इंडिया ने सभी देशों के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है और पूरे टूर्नामेंट के दौरान सारे मैच जीते हैं. भारत के पास बेहतरीन स्पिनर हैं. भारतीय टीम के पास मजबूत बैटिंग लाइनअप है और उनके खेल को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं.’



Source link

You Missed

Top StoriesDec 26, 2025

Haritha Is New TGPSC Secretary

Hyderabad: In a major reshuffle of IAS officers late on Thursday, the state government appointed M. Haritha as…

Scroll to Top