VIDEO Ben Duckett Akash Deep fierce fight at oval atmosphere got heated amidst clouds KL Rahul intervened | VIDEO: बेन डकेट-आकाश दीप की जबरदस्त लड़ाई! बादलों के बीच गरमा गया माहौल, केएल राहुल नहीं आते तो…

admin

VIDEO Ben Duckett Akash Deep fierce fight at oval atmosphere got heated amidst clouds KL Rahul intervened | VIDEO: बेन डकेट-आकाश दीप की जबरदस्त लड़ाई! बादलों के बीच गरमा गया माहौल, केएल राहुल नहीं आते तो...



Akash Deep vs Ben Duckett: एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में एक और विवादित पल देखने को मिला है. ओवल में पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप और इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. शुक्रवार (1 अगस्त) को आकाश दीप ने बेन डकेट को आउट करने के बाद उन्हें एक ‘सेंडऑफ’ दिया और फिर उनसे कंधे से कंधा मिलाकर बात करते हुए नजर आए. यह सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गया.
इंग्लैंड की तेज शुरुआत और डकेट का जलवा
भारत के 224 रन पर आउट होने के बाद इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की. बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 12.5 ओवर में 7.16 की रन रेट से 92 रनों की साझेदारी कर दी. भारतीय गेंदबाज काफी दबाव में थे. जैक क्रॉली ने अर्धशतक बनाया, लेकिन डकेट ज्यादा आक्रामक दिखे. उन्होंने 38 गेंदों में 43 रन बनाकर अंग्रेजों को टेस्ट में टी20 जैसी शुरुआत दिलाई.
ये भी पढ़ें: ​34 गेंद, 20 रन और 4 विकेट…ताश के पत्तों की तरह ढही टीम इंडिया, भारी पड़ा खूंखार गेंदबाज का ‘पंजा’
डकेट ने दिखाया गजब स्टाइल
जहां मोहम्मद सिराज लय खोजने के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहीं आकाश ने अपना स्पेल खतरनाक दिखते हुए शुरू किया और डकेट को कुछ झटके दिए. हालांकि, इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज ने साहसी रास्ता अपनाया और कुछ टी20 स्टाइल वाले शॉट्स के साथ भारतीय तेज गेंदबाजों को परेशान किया. इसमें रिवर्स स्कूप और पैडल स्वीप से छक्का लगाना खास था. अंततः आकाश को डकेट का विकेट मिला. वह एक और रिवर्स स्कूप की कोशिश में थे, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के दस्तानों में चली गई.
 

— Star Sports (@StarSportsIndia) August 1, 2025
 
राहुल ने आकाश को खींचा
विकेट लेने के बाद आकाश डकेट की ओर बढ़े और कुछ कहते हुए दिखाई दिए. बाद में उन्होंने डकेट के कंधे पर हाथ रखा और उनसे बात करने लगे.चीजों को बदसूरत मोड़ लेते हुए अनुभवी केएल राहुल तुरंत वहां पहुंच गए और आकाश को खींचकर दूर हटाया. ऑन-एयर कमेंटेटर माइकल एथरटन और दिनेश कार्तिक ने आकाश की हरकतों की आलोचना की, लेकिन सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने इसे काफी पसंद किया.
ये भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के बीच टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी, बीसीसीआई में मचा बवाल, कोच का सनसनीखेज बयान
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?उत्तर: भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.



Source link