GT vs CSK: आईपीएल 2025 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का सफर खत्म हो चुका है. यह सीजन टीम के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुआ. लेकिन सीजन में बतौर कप्तान धोनी का आखिरी दीदार फैंस को जीत के साथ देखने को मिला. सीएसके ने अपने विदाई मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रन से धूल चटा दी है. हर तरह से धोनी एंड कंपनी अहमदाबाद में दहाड़ती नजर आई, पहले बल्लेबाजों ने तबाही मचाई और फिर गेंदबाजों ने एक झटके में गुजरात को ढेर कर दिया. चेन्नई ने इस मैच में 230 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया था.