Uttar Pradesh

‘वह महिला हैं दर्द समझती हैं’ ममता के बचाव में कूदे अखिलेश यादव, बोले- ‘CBI को तुरंत सौंप दी थी जांच’

आजमगढ़. कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मामले को लेकर न केवल बंगाल में बल्कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों के निशाने पर हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ममता बनर्जी के बचाव में उतरे हैं.

शनिवार को अखिलेश यादव आजमगढ़ जिले के लालगंज में एक ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे. यहां अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का बचाव किया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कोलकाता डॉक्टर के मर्डर के मामले में पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी का बचाव करते हुए कहा कि वह खुद महिला हैं. महिला का दुख दर्द समझती हैं. सीबीआई या जो भी संस्था से जांच करवाने का मामला था, उन्होंने करवाया है.

भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि न करें राजनीति

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इस मामले में राजनीति कर रही है. जो उसको नहीं करना चाहिए. इस घटना को लेकर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन भाजपा राजनीति कर रही है. वहीं उन्होंने मामले को यूपी में हुई घटनाओं से जोड़ते हुए कहा कि सोनभद्र में बेटी की साथ जो हुआ, लखनऊ में दलित महिला ने सीएम कार्यालय में आत्मदाह कर लिया. इस पर बीजेपी के लोग नहीं बोल रहे हैं. पत्रकार अगर आवाज उठाता है तो उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है. जेल भेज दिया जाता है.

वहीं दूसरी तरफ 69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले में कोर्ट के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि अब सरकार पीड़ित बच्चों की सुधि लेगी. बच्चों को न्याय मिलेगा. सरकार ने जो भेदभाव किया था उसमें सुधार किया जाएगा. कहा कि इससे पूर्व इतना बड़ा आंदोलन उन्होंने कभी नहीं देखा था. चाहे त्यौहार हो या आम दिन पीड़ित बच्चे लगातार आंदोलन करते रहे. अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल बनाकर लोगों से मिले. यहां तक की खुद उनसे मिले. अब जाकर उनको न्याय मिला है. वही तमाम समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि इंडिया की सरकार बनेगी तो सभी समस्या का हल होगा.

लखनऊ से ज्यादा आजमगढ़ में होगा विकास: अखिलेश यादव

आजमगढ़ के मामले में अखिलेश यादव ने दावा किया कि लखनऊ से ज्यादा विकास यहां किया जाएगा. सड़क बिजली पानी मेडिकल की सुविधा बढ़ाई जाएगी. जो मेडिकल कॉलेज यहां बना है वहां पर सुविधा बढ़ाई जाएगी. वर्तमान में सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. प्रदेश में कई अस्पताल तो अब खंडहर हो रहे हैं क्योंकि वहां पर डॉक्टर ही नहीं पहुंच पा रहे. 14 अगस्त को आजमगढ़ के नेहरू हाल में सपा विधायक नफीस अहमद और एक सपा कार्यकर्ता के बीच हुए विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने पहले मजाकिया अंदाज में कहा की यह सवाल स्वास्थ्य से जुड़ा नहीं है. इसके बाद भी अगर आपने यह सवाल पूछा है तो तो अच्छा किया है. यह हमारे पीडीए परिवार का मसला है घर पर बैठकर हम लोग ठीक कर लेंगे.
Tags: Akhilesh yadav, CM Mamata Banerjee, UP newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 22:07 IST

Source link

You Missed

Eagle Team Nabs Six Drug Peddlers
Top StoriesDec 21, 2025

Eagle Team Nabs Six Drug Peddlers

Hyderabad:The Elite Action Group for Drug Law Enforcement (EAGLE force), in coordination with Hyderabad, Cyberabad and Warangal law…

Scroll to Top