Sports

veteran player Greg Shipperd supported david Warner after the ban now advocated to be the captain | David Warner: इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया वॉर्नर को सपोर्ट, बैन के बाद अब की कप्तान बनाने की वकालत



David Warner: डेविड वॉर्नर अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम को कई मैच जिताए हैं. अब सिडनी सिक्सर्स के कोच ग्रेग शिपर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से अनुरोध किया है कि वह क्रिकेटर डेविड वार्नर को कम से कम घरेलू टीम का नेतृत्व करने की अनुमति दें
वॉर्नर पर लगा था बैन 
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान ‘सैंडपेपर-गेट कांड’ के बाद वॉर्नर पर तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट के साथ एक साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. एक साल के प्रतिबंध के बाद स्मिथ को नेतृत्व की भूमिका में वापस आने की अनुमति दी गई थी, जबकि वार्नर को खेलने की अनुमति दी गई है.
इस दिग्गज ने वॉर्नर की तारीफ की
ग्रेग शिपर्ड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि डेविड ने काफी इंतजार किया है. वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस आ गए हैं और दुनिया भर में टीम और सामान्य रूप से क्रिकेट के लिए एक महान योगदान दे रहे हैं.’ शिपर्ड ने महसूस किया कि बीबीएल को अपने खिलाड़ी के साथ होना चाहिए, क्योंकि मौजूदा नियमों ने स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख घरेलू आयोजन के पिछले सत्र के अंत के दौरान सिक्सर्स के लिए लौटने से रोक दिया था.
स्मिथ को मिलना चाहिए मौका 
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर स्मिथ हमारी टीम में खेलने के इच्छुक हैं तो उन्हें जरूर मौका देना चाहिए. यही बात जोश हेजलवुड, डेविड वार्नर, पैट कमिंस या कैमरून ग्रीन और देश भर के उन खिलाड़ियों पर लागू होती है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम में सभी फॉर्मेट में शानदार रहे हैं.’
शिपर्ड ने कहा कि सीए को प्रतिबंध खत्म करने के विकल्प पर विचार करना चाहिए, जो वार्नर को एक पक्ष का नेतृत्व करने से रोक रहा है, ताकि वह बीबीएल के आगामी सीजन में सिक्सर्स की कप्तानी कर सकें.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 21, 2025

नाश्ते को मज़ेदार और हेल्दी बनाने वाले ये 5 पराठे, बच्चों और बड़ों के लिए परफेक्ट, जानें रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

सुबह उठते ही बनाएं ये 5 पराठे, स्वाद, सेहत और एनर्जी का ट्रिपल कॉम्बिनेशन सुबह का नाश्ता पूरे…

Scroll to Top