Virat kohli: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. विराट कोहली 2019 से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने रन नहीं बनाए हैं, लेकिन केवल 40 या 50 रन उनकी प्रतिभा और क्षमता के अनुरूप नहीं गिने जाते, क्योंकि एक शतक से कम कुछ भी कोहली द्वारा कम स्कोर माना जाता है.
वेस्टइंडीज दौरे से क्यों बाहर हुए थे विराट कोहली?
कोहली के हालिया खराब प्रदर्शन से टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. इससे लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा ने भी इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन के लिए कोहली से आगे देखने और हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को अवसर देने का समय आ गया है.
इस दिग्गज ने खोल दिया राज
अशोक मल्होत्रा ने जागरण टीवी को बताया, ‘मुझे पता है कि वह एक महान खिलाड़ी है, लेकिन छोटे प्रारूप में वापसी करना मुश्किल है. लंबे प्रारूप में वापस आना आसान है, आपके पास वहां समय है, लेकिन टी20 में आपको जल्द ही हिट करना होता है और गति को जारी रखना पड़ता है. मुझे लगता है कि ये विराट कोहली के लिए चिंताजनक संकेत हैं.’
कोहली को ज्यादा मौके नहीं दिए जा सकते
टीम में कोहली की जगह को लेकर मल्होत्रा ने कहा, ‘दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने विपक्ष पर दबाव बनाया. ये खिलाड़ी विराट कोहली की जगह टीम में लेने को तैयार हैं, क्योंकि कोहली को ज्यादा मौके नहीं दिए जा सकते.’
विराट ने आराम मांगा
मल्होत्रा ने आगे खुलासा किया कि चयनकर्ता नहीं चाहते थे कि वे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम करें लेकिन कोहली ने खुद आराम करने पर जोर दिया. मल्होत्रा ने कहा, ‘मैंने चयनकर्ताओं के साथ बातचीत की और उन्होंने कहा कि उन्हें आराम नहीं दिया लेकिन विराट ने आराम मांगा. इसलिए, मुझे लगता है कि आराम करने का उनका फैसला सही नहीं था.’
विराट पर दबाव बढ़ रहा
मल्होत्रा ने आगे कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं, लेकिन विराट पर दबाव बढ़ रहा है. उन्होंने इतनी बार इतना अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है, जिससे बहुत उम्मीद बढ़ी है, हर भारतीय चाहता है कि वह अच्छा खेलें.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

