Indian Squad for West Indies Tour: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दुनियाभर के कई देशों से क्रिकेट सीरीजों में भिड़ रही है. जहां रोहित शर्मा की अगुआई वाली सीनियर टीम इंग्लैंड दौरे पर है वहीं एक दूसरी युवा टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और एक ऐसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जो लंबे समय से टीम से बाहर बैठा हुआ है.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम का ऐलान
वेस्टइंडीज के खिलाफ 22-27 जुलाई को खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है. दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज धवन को लंबे समय के बाद भारतीय टीम की कप्तानी का मौका मिला है. बता दें कि धवन लंबे समय से टीम से बाहर बैठे हुए हैं ऐसे में इस दौरे पर वो अच्छी वापसी करने की ओर देंखेंगे. वहीं रवींद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
INDIA bloc wary of conspiracy during counting, urges ECI to ensure impartiality
PATNA: The opposition INDIA bloc in Bihar, led by its Chief Ministerial candidate Tejashwi Yadav, on Thursday voiced…

