Little Boy Crying after India lost WC final 2023: भारत का ICC वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. ऑस्ट्रेलिया ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चैंपियन परफॉरमेंस दिखते हुए छठी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की हार से टूटा एक नन्हा मुन्ना से बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चा फूट-फूटकर रोता नजर आ रहा. बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अहमदाबाद की पिच पर भारतीय बल्लेबाज ने 240 पर ऑलआउट हुए. इसके बाद कंगारुओं ने 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर खिताबी मैच में जीत दर्ज कर ली.
बच्चे का वीडियो वायरलसोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीवी पर भारत को फाइनल में हारते देख बुरी तरह रोने लगता है. पास बैठी उसकी मां चुप कराती नजर आती है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया गया है. जाहिर सी बात है करोड़ों भारतीयों की उम्मीद थी कि टीम इंडिया 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचेगी, लेकिन ऐसा न हो सका. ऑस्ट्रेलिया ने टीम और फैंस दोनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
— vani ghansela (@GhanselaVani) November 20, 2023
ट्रैविस हेड की मैच विनिंग पारी
Passengers fume as Indigo flights face long delays, airline cites ‘operational reasons’
NEW DELHI: Indigo flights across the country suffered extensive delays from Wednesday evening into the night, with the…

