Sports

Venkatesh Prasad tweet on Shreyas Iyer in team india playing 11 after ind vs wi 1st t20 | ‘टी20 क्रिकेट खेलने के लायक नहीं ये भारतीय बल्लेबाज’ दिग्गज ने टीम से बाहर करने की उठाई मांग



Venkatesh Prasad Tweet: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज का भी जीत के साथ आगाज किया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक तरफा जीत दर्ज की, लेकिन टीम का एक खिलाड़ी सवालों के घेरे में आ गया है. भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने तो इस खिलाड़ी के सेलेक्शन पर ही सवाल उठा दिए हैं. 
इस बल्लेबाज पर उठे सवाल
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है.  वेंकटेश प्रसाद टीम इंडिया की एकतरफा जीत के बाद भी खुश नहीं हैं. उन्हें प्लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शामिल किए जाने पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि जब टीम के पास दीपक हुड्डा, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं तो फिर श्रेयस अय्यर का चयन टी20 टीम में क्यों किया जाता है. 
पहले टी20 में रहे बिल्कुल फ्लॉप 
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में दीपक हुड्डा, संजू सैमसन और ईशान किशन को बाहर बैठाकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मौका दिया गया था, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके. मैच के बाद वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा, ‘ टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए कुछ सेलेक्शन को लेकर काफी चिंता की बात होनी चाहिए. जब आपके पास संजू सैमसन, दीपक हुड्डा और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी हैं तो फिर अय्यर को टी20 में खिलना अजीबोगरीब है. विराट, रोहित और केएल राहुल तो निश्चित तौर पर खेलेंगे, ऐसे में टीम को अपने सही बैलेंस पर काम करने की जरूरत है.’
 July 29, 2022

बिना खाता खोले पवेलियन लौटे
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस  मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला था, लेकिन वे अपना खाता भी नहीं खोल सके. उन्होंने इस मैच में 4 गेंदों का सामना किया और बना रन बनाए ही ओबेड मैक्कॉय को अपना विकेट दे बैठे. वहीं मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने 191 रनों का टारगेट रखा. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन ही बना पाई.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

BJP to contest Punjab assembly polls alone, no alliance with Akali Dal: Union minister Bittu
Top StoriesNov 13, 2025

भाजपा पंजाब विधानसभा चुनाव अकाली दल के साथ गठबंधन किए बिना अकेले लड़ेगी, केंद्रीय मंत्री बिट्टू

जलंधर-फिरोजपुर और पट्टी-केमकरान रूटों को जोड़ेगा नया रेलवे लाइन, सीमा के करीब सीधा और वैकल्पिक कनेक्शन प्रदान करेगी।…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

मथुरा समाचार : दिल्ली जाने वालों सावधान! बाबा बागेश्वर की यात्रा के चलते हाईवे पर लंबा जाम, इन रूटों को करें फॉलो

मथुरा। दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बड़ी खबर। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के…

Scroll to Top