Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. वहीं, भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट के बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक धाकड़ ऑलराउंडर टखना टूटने की वजह इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
इस धाकड़ ऑलराउंडर का टूटा टखना
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में मध्य प्रदेश के लिए खेल रहे युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) चोटिल हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का टखना टूट गया है और इस चोट की वजह से वह अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी लग में दिखाई दे रहे थे. उन्होंने पहले ही मैच में 31 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और 6 विकेट हासिल किए थे.
टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल 2022 के बाद से ही भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं. अय्यर ओपनिंग से लेकर लोअर ऑर्डर तक में बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वे बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही अय्यर काफी समय तक टीम इंडिया की पहली पसंद बने हुए थे,लेकिन हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद से ही वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं.
टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मैचों में 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को जून के महिने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत ने एक मैच में मौका नहीं दिया था. वहीं आयरलैंड सीरीज में भी वे प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन सके थे और अब टीम के स्क्वाड से भी बाहर कर दिए गए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
The hassle of standing in long queues is over; now you can book a consultation at the district hospital from home using your QR code.
Last Updated:November 05, 2025, 23:50 ISTAzamgarh latest news : मंडलीय चिकित्सालय में अब मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने…
