Sports

Venkatesh Iyer and Ruturaj Gaikwad can be the next openers for Team India in upcoming New Zealand series |टीम इंडिया को मिले सचिन-गांगुली जैसे ओपनर! न्यूजीलैंड सीरीज में बल्लेबाजी से मचाएंगे कहर



नई दिल्ली: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को नया टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम में जगह दी गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में एक नहीं बल्कि 5 ओपनर्स शामिल हैं. इनमें से दो बल्लेबाज ऐसे हैं जो ओपनिंग करते समय सचिन और गांगुली की याद दिला सकते हैं. आने वाले समय में ये बल्लेबाज बड़ा कमाल कर सकते हैं. 
सचिन जैसा बेहतरीन ओपनर 
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लंबे समय तक भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. ओपनर रहते हुए उन्होंने भारत के लिए ढेरों रन बनाए थे. अब टीम इंडिया ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में सचिन का विकल्प मिल गया है. ऋतुराज ने आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. आईपीएल 2021 उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और वो ऑरेंज कैप के हकदार भी बने. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया. 
रोहित शर्मा का विकल्प हो सकते हैं 
रोहित शर्मा ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनके छक्के लगाने की कला से हर कोई वाकिफ है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में  3 दोहरे शतक लगाए है, लेकिन उनकी उम्र बढ़ रही है. रोहित शर्मा के बाद ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए दमदार बल्लेबाजी कर सकते हैं. 
अय्यर ने दिखाया गांगुली जैसा दम 
सौरव गांगुली भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे. अब वेंकटेश अय्यर के रूप में उनका विकल्प मिलता दिखाई दे रहा है. केकेआर की तरफ से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर खतरनाक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी में माहिर हैं. केकेआर को आईपीएल 2021 के फाइनल में ले जाने उनकी बड़ी भूमिका थी. वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के 10 मैचों में 370 रन बनाए थे और 3 विकेट हासिल किए थे. इस प्रदर्शन के खातिर ही उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

रोहित शर्मा बने नए कप्तान 
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया गया है अपने खतरनाक प्रदर्शन से ये दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ कहर मचा सकते हैं. 
भारत की टी20 टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top