Uttar Pradesh

Vegetable Sweet: सब्जी से बनती है…यह खास मिठाई, शुगर पेशेंट भी चख सकते हैं स्वाद!



सौरभ वर्मा/रायबरेली. आपने अलग-अलग तरह की मिठाइयां तो बहुत खाई होंगी, लेकिन रायबरेली की यह मिठाई कुछ अलग है. क्योंकि, यह मिठाई सब्जी से बनाई जाती है. स्वाद में भी यह लाजवाब है. सब्जी से बनने वाली इस बर्फी को जो एक बार खा लेता है, वह इसका दीवाना हो जाता है.

दुकानदार का दावा है कि यह मिठाई स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है और इसे शुगर पेशेंट भी आसानी से खा सकते हैं, क्योंकि इसमें चीनी की मात्रा बहुत ही कम होती है. लौकी से बनने वाली लौकी बर्फी रायबरेली के शिवगढ़ कस्बे में हरि स्वीट्स के यहां मिलती है, जिसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

दुकान के संचालक हरिपाल बताते हैं कि लौकी से बनने वाली मिठाई लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. इसमें शुगर बहुत ही कम मात्रा में मिलाई जाती है. इसे तैयार करने में खोया के साथ गोंद और अलग-अलग प्रकार के मेवे का प्रयोग किया जाता है, जिससे इसका स्वाद लाजवाब हो जाता है.

खास किस्म से तैयार होती है यह मिठाईहरि पाल ने बताया कि लौकी से बनने वाली यह मिठाई एक खास तरह से तैयार की जाती है. इसमें खोया और मेवा का प्रयोग होता है, जिसके बाद इसका स्वाद लजीज हो जाता है. यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद है. इस मिठाई को सभी लोग आसानी से खा सकते हैं. इसमें चीनी का उपयोग कम होता है, इसलिए बीमार व्यक्ति भी इसका सेवन कर सकता है.

स्वास्थ्य के लिए लाभप्रददुकान पर मौजूद ग्राहक शिवम ने बताया कि यह मिठाई लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभप्रद है. इसका स्वाद भी लाजवाब है, जिससे यह लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.
.Tags: Food 18, Life18, Raebareli News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 04, 2023, 17:33 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

‘कम समय, ज्यादा मुनाफा’, टमाटर की खेती बनी किसानों की पहली पसंद, लखीमपुर के खेतों में खिल रहा ‘लाल सोना’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसानों ने पारंपरिक फसलों के…

Neither Lalu's Son Will Become CM, Nor Will Sonia Gandhi's Son Become PM: Amit Shah
Top StoriesNov 4, 2025

लालू के बेटे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, न ही सोनिया गांधी के बेटे प्रधानमंत्री बनेंगे: अमित शाह

मोतिहारी (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी…

Scroll to Top