Health

Vegan tea keeps heart healthy and help in weight loss know how to make vegan chai sscmp | दिल की सेहत को दुरुस्त रखता है Vegan Tea, वेट लॉस में भी करता है मदद, जानें बनाने का सही तरीका



वेट लॉस (Weight Loss) करके खुद को फिट रखने के लिए आप अनेकों चीजें या फिटनेस प्लान फॉलो करते हैं. वजन कम कर रहे लोगों के बीच आजकल वीगन डाइट काफी फेमस है. वीगन डाइट (vegan diet) तो आपने कही सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी वीगन टी (vegan tea) के बारे में सुना है?  वीगन टी आम चाय की तुलना में काफी अलग और सेहत के लिए अच्छी होती है. यह वेट लॉस के साथ दिल की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसे बनाने के लिए पशुओं के दूध की जगह प्लांट बेस्ड मिल्क (सोया या आल्मंड मिल्क) का इस्तेमाल किया जाता है. तो आइए जानते हैं वीगन टी को बनाने का सही तरीका और इससे सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.
वीगन टी बनाने का तरीका (vegan tea recipe) सबसे पहले गैस ऑन करके एक पैन में पानी गर्म करें. इसमें चाय पत्ती, ब्राउन शुगर या गुड़ डालकर उबालें. उबाल आने के बाद इसमें चाय मसाला, अदरक (घिसकर) और पुदीने की पत्ती को मसल कर डालें. इसके बाद उसमें बादाम या सोया मिल्क डालकर लगातार चाय को चलाते रहें. अब गैस की आंच धीमी रखते हुए चाय को 1-2 मिनट तक पकाएं. अब आप इसे छानकर पी सकते हैं.
वीगन टी के फायदे- वीगन टी मोटापा कम करने के साथ दिल की सेहत बनाए रखने के लिए भी मदद करता है.- दूध की चाय की तुलना में वीगन टी में कम फैट होता है, जिससे व्यक्ति का कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है.- वीगन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर की इम्यूनिटी स्ट्रांग बनाए रखने में मदद करता है.- डायबिटीज के मरीजों के लिए वीगन टी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यह हाई ब्लड प्रेशर को भी कम करता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top